Sunday , May 19 2024

स्वस्थ बालों के लिए घर पर बनाएं ये पांच तरह के हेयर मास्क

29,12,2021,Hamari Choupal

बालों की समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए लोग न जाने कितनी तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है क्योंकि ये केमिकल्स युक्त होते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को प्राकृतिक तौर पर स्वस्थ रख सकते हैं।

पपीते, केले और शहद का हेयर मास्क

सामग्री: पके हुए पपीते का एक चौथाई भाग (पिसा हुआ), एक पका हुआ केला और दो चम्मच शहद। हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को स्कैल्प समेत पूरे बालों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सिर को शावर कैप से ढक लें। इसके बाद बालों को पहले गुनगुने पानी से धोएं और फिर शैंपू से धोएं।

अलसी के बीज, नींबू के रस और एसेंशियल ऑयल का हेयर मास्क

सामग्री: एक चौथाई कप अलसी के बीज (रातभर भिगोई हुई), थोड़ा नींबू का रस और कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल। हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: भीगी अलसी को छानकर एक पैन में दो कप पानी के साथ डालें और इसे उबाल लें। जैसे ही पानी गाढ़ा हो जाए, इसमें नींबू का रस मिलाएं। फिर मिश्रण को ठंडा करके इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अब इसे रात में बालों पर लगाकर सो जाएं और अगली सुबह बालों को धोएं।

एवोकाडो, जैतून के तेल और बादाम के तेल का हेयर मास्क

सामग्री: एक पके हुए एवोकाडो का गूदा, आधा कप दूध, एक बड़ी चम्मच जैतून का तेल और एक बड़ी चम्मच बादाम के तेल। हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक मध्यमाकार कटोरे में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सिर को शावर कैप से ढक दें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

एसेंशियल ऑयल हेयर मास्क

सामग्री: 5-10 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 5-10 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और दो बड़ी चम्मच पिघला हुआ नारियल का तेल। हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को रात के समय अपने स्कैल्प समेत पूरे बालों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और शावर कैप पहनकर सो जाएं। फिर अगली सुबह बालों को माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क

सामग्री: 100 ग्राम मुल्तानी मिट्टी और गुनगुना पानी (आवश्यकतानुसार)। हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से कूट लें और जब इसका पाउडर बन जाए तो इसे एक कटोरी में गुनगुने पानी के साथ डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को पूरे बालों में लगाएं और शावर कैप पहन लें। फिर 10 मिनट बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *