Monday , May 13 2024

चुनाव को लेकर भिड़े भाजपाई एवं कांग्रेसी

रुद्रपुर,13,02,2022,Hamari Choupal

भाजपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता शनिवार की रात आपस में भिड़ गए। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ता की कार के शीशे तोड़ दिए। जबकि भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर वोटरों को रिझाने के लिए नोट बांटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के भतीजे आशीष शुक्ला को भी नामजद किया गया है।व भाजपा कार्यकर्ता धीरज सिंह पुत्र शंभू सिंह निवासी ग्राम लालपुर किच्छा ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है वह एवं आशीष शुक्ला मंडी रेलवे फाटक पार कर बंगाली कॉलोनी पुलभट्टा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दीप हंसपाल पुत्र निर्मल हंसपाल, मनोज कुमार पुत्र नंदलाल एवं मनदीप गौराया पुत्र हरदीप गौराया निवासी ईश्वरपुर टांडा (यूपी) हाथीखाना क्षेत्र में वोटरों को पैसे बांट रहे थे। धीरज एवं आशीष के विरोध करने पर तीनों व्यक्ति गाली-गलौज करने लगे। समझाने पर आरोपी धक्का-मुक्की पर उतारू हो गए। आरोप लगाया कि फंसाने के लिए आरोपियों ने स्वयं ही अपनी कार शीशा तोड़ लिया। धीरज ने आरोप कि मनदीप गौराया शातिर अपराधी है, जिसके ऊपर हत्या का प्रयास एवं डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। धीरज ने तीनों पर आचार संहिता उल्लंघन, झूठी शिकायत, गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। जबकि दूसरे पक्ष से कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी पुत्र नंदलाल ग्राम बखपुर किच्छा ने आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई मनोज कुमार पुत्र नंद लाल निवासी आवास विकास किच्छा की गाड़ी के सामने आशीष शुक्ला उर्फ मोनू शुक्ला एवं विपिन मिश्रा ने अपनी गाड़ी लगा दी। उन्होंने मनोज के साथ मारपीट की। जब मनोज अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी में बैठ गया तब आशीष शुक्ला ने मनोज को गाड़ी में जिंदा जला देने की धमकी देते हुए कार का शीशा तोड़ दिया। कुछ लोगों के मौके पर पहुंच जाने के बाद मनोज किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About admin

Check Also

डीएम ने जनमानस की समस्याएं सुनी, 96 शिकायतें प्राप्त  

देहरादून(आरएनएस)।   जिलाधिकारी  सोनिका ने आज ऋषिपर्णा सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनमानस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *