Monday , May 20 2024

बिग ब्रेकिंग :उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके

12,02,2022,Hamari Choupa

उत्‍तरकाशी : इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर उत्‍तराखंड से सामने आ रही है. प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. अहले सुबह भूकंप का झटका महसूस करने से स्‍थानीय लोग दहशत में आ गए।

जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 5:03 बजे महसूस किए गए. न्‍यूज एजेंसी आरएनएस के अनुसार, भूकंप के तेज झटके प्रदेश के उत्‍तरकाशी जिले के तकरीबन 39 किलोमीटर पूर्व में महसूस किए गए हैं. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।

इससे पहले जनवरी में उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता कम मापी गई थी, जिसे महसूस भी नहीं किया जा सका था. उस वक्‍त भूकंपन की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई थी. सुबह 6.17 बजे बागेश्‍वर जिले के कपकोट, बागेश्वर, गरुड़, कांडा, काफलीगैर आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके लगे थे।

ठंड होने के कारण लोग घरों के भीतर थे. कुछ स्थानों पर मकान में कंपन आने पर लोग घरों से बाहर निकल आए थे. भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल सका था. विशेषज्ञों ने बताया था कि भूकंप धरती की सतह से 10 मीटर नीचे था. जिला आपदा अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की थी।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *