Monday , May 20 2024

किशोर ने 10 करोड़ रुपये देकर बीजेपी का टिकट खरीदा: धन सिंह नेगी

 

देहरादून,27,01,2022,Hamari Choupal

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने काँग्रेस से रिश्ता खत्म कर बीजेपी का दामन थाम लिया है । अब वो बीजेपी के टिकट पर टिहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। किशोर के बीजेपी ज्वाइन करने का सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को हुआ है तो वो हैं टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी।

धन सिंह नेगी सीटिंग विधायक हैं, इस बार भी क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने धन सिंह नेगी का टिकट काटकर ये टिकट थाली में परोसकर किशोर उपाध्याय को दे दिया।  बीजेपी के इस कदम से आहत विधायक धन सिंह नेगी टिकट कटने की जानकारी मिलते ही अपने समर्थकों संग देहरादून पहुंच गए थे। अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद धन सिंह नेगी ने किशोर उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि किशोर ने दस करोड़ रुपये देकर बीजेपी का टिकट खरीदा। उन्होंने बीजेपी पर भी धोखा देने का आरोप लगाया। धन सिंह नेगी ने समर्थकों संग आज पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हरीश रावत के राजपुर स्थित आवास से बाहर निकलते समय धन सिंह नेगी ने मीडिया से कहा कि बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है। साथ ही कहा कि बीजेपी ने दस करोड़ में किशोर उपाध्याय को टिकट बेचा है।

उनके अनुसार तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं और अब वह कांग्रेस के लिए काम करेंगे। किशोर उपाध्याय को अपने पाले में करने को बीजेपी बड़ी रणनीतिक जीत के रूप में देख रही थी, लेकिन अब बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने तेवर दिखाते हुए पार्टी का साथ छोड़ दिया है। कांग्रेस की ओर से अभी टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। अब धन सिंह के पार्टी से जुड़ने पर माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां से धन सिंह नेगी को प्रत्याशी बनाएगी

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *