Sunday , May 19 2024

उत्तराखंड : चकराता की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर जमकर हिमपात

विकासनगर,10,01,2022,Hamari Choupal

 

एक सप्ताह से चल रही से भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार तड़के से चकराता की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ। जिससे क्षेत्र में कड़ाके ठंड पड़ी हुई है। बर्फीली हवाएं चलने से पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में है। चार जनवरी से चकराता क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक भी बर्फ का दीदार करने के लिए चकराता में उमड़ रहे है। लोखंडी सहित क्षेत्र की ऊंची चोटियों देवबन, खडम्बा, मुंडाली, मोयला टॉप, व्यास शिखर, कथियान वैली, कोटी कनासर, लोखंडी आदि क्षेत्रों में दो से तीन फीट तक बर्फ जमी हुई है। जबकि सोमवार तड़के चकराता बाजार में भी आधा इंच के करीब बर्फ पड़ी। सुबह दस बजे के करीब धूप खिली, लेकिन पूरे दिन सूर्यदेव की आंख मिचौली चलती रही। बर्फीली और सर्द हवाएं चलने से चकराता और आसपास के गांव शीतलहर की चपेट में हैं।

 

लोग गरम कपड़े पहनने के साथ अंगीठी व हीटर के सहारे ठंड से निजात पाने के लिए घरों व दुकानों के अंदर दुबके हुए हैं। सोमवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ने चकराता का रुख किया और जंगलात चौकी, सप्लाई, बजरीखान, ठाणा डांडा व देवबन मार्ग आदि क्षेत्र में पहुंच कर पर्यटकों ने बर्फ का आनंद उठाया। पर्यटकों ने एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंक खूब मजे लिए। बर्फ में खड़े हो अपने फोटो कैमरे में कैद किए। चारों और बर्फ से लदे पहाड़ों के विहंगम दृश्य देख पर्यटक मंत्रमुग्ध नजर आए। बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं। सोमवार को क्षेत्र में अधिकांश पर्यटक विकासनगर, सहसपुर, पोंटा साहिब, देहरादून से बर्फ देखने पहुंचे। ज्यादा संख्या में पर्यटकों के आने से बस स्टैंड व चकराता कालसी मार्ग पर जाम की स्थिति बनती रही। लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार जाम खुलवाने में जुटा रहा। बर्फ देखने आ रहे पर्यटकों से चकराता के सभी होटल आदि पूरी तरह से पैक हैं। धूप निकलने के बाद भी क्षेत्र के तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 4 डिग्री व न्यूनतम माइनस 3 डिग्री रहा। लाइट न होने के कारण लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। होटल व्यवसायी रोहन राणा, राहुल चांदना, फतेह चौहान, विवेक अग्रवाल, अनुपम तोमर आदि का कहना है कि वीकेंड पर बर्फबारी से होटल व्यवसाय और पर्यटन से संबंधित सभी व्यापारियों को लाभ मिला है।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *