Thursday , May 9 2024

चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू

08,01,2022,Hamari Choupal

82.37 लाख मतदाता चुनेंगे उत्तराखंड की नई सरकार
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 82.37 लाख मतदाता प्रदेश की नई सरकार चुनेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लगाने की भी घोषणा कर दी है। कहा कि चुनाव पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही आयोजित किए जाएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2022 के आधार पर तैयार वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया। आयोग ने पहले एक नवंबर को वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन करते हुए, लोगों से इस पर दावे आपत्तियां मांगी थी। सौजन्या ने बताया कि एक से 30 नवंबर के बीच चले विशेष अभियान के दौरान आयोग को नए मतदाता बनने के लिए 3,60,686 लाख आवेदन प्राप्त हुए।

जबकि 62,764 लोगों ने नाम हटाने के लिए भी आवेदन किया। इस तरह एक नवंबर के बाद से वोटर लिस्ट में कुल 2,97,764 मतदाता बढ़े हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल मतदाता संख्या 82, 37,886 पहुंच गई है। सौजन्या ने बताया कि अंतिम प्रकाशन होने के बावजूद नामांकन की अंतिम तिथि तक मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है। आयोग मतदान से पहले उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर देगा। इस कारण कुल वोटर संख्या में और बढ़ोत्तरी होनी तय है।

1.58 लाख वोटर पहली बार डालेंगे वोट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष जोर दिया गया है। इसके लिए परिवार रजिस्टर के आधार पर ऐसे परिवारों से सम्पर्क किया गया। इस कारण मौजूदा वोटर लिस्ट में 1,58,008 वोटर 18 से 19 आयुवर्ग के हैं। जो पहली बार मतदान करेंगे।
कुल मतदाता -82, 37,886
पुरुष – 42,24,288
महिला – 39,19,334
अन्य – 300
सर्विस मतदाता – 93,964

About admin

Check Also

जल-संकट , जीवन एवं कृषि खतरे में : ललित गर्ग

HamariChoupal,07,05,2024   मानवीय गतिविधियों और क्रिया-कलापों के कारण दुनिया का तापमान बढ़ रहा है और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *