Monday , May 20 2024

क्रिसमस द्गें अपने करीबियों को गिफ्ट करें ये बजट फ्रेंडली चीजें

19,12,2021,Hamari Choupal

क्रिसमस का त्योहार नजदीक है और गिफ्ट की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। अगर आप यह सोच नहीं पा रहे हैं कि क्रिसमस के अवसर पर अपने रिश्तेदारों और करीबियों को गिफ्ट में क्या दें, जो किफायती होने के साथ ही खास भी लगे तो परेशान न होइए। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे बजट फ्रेंडली क्रिसमस गिफ्ट के आइडियाज बताते हैं, जो आपके अपनों को यकीनन बहुत पसंद आएंगे।

एक अच्छी किताब होगी बहुत खास

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को क्रिसमस गिफ्ट देना चाहते हैं, जिसको तरह-तरह की किताबे पढऩा काफी पसंद है तो आप उसे एक अच्छी ही किताब गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि, किताब खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि व्यक्ति को किस तरह की किताबे पढऩा ज्यादा अच्छा लगता है। आप चाहें तो उस व्यक्ति के लिए क्रिसमस के गिफ्ट के तौर पर खूबसूरत बुकमार्क वाली किताबों का एक सेट भी चुन सकते हैं।

एक छोटा इंडोर प्लांट

आप चाहें तो क्रिसमस के गिफ्ट के तौर पर अपने करीबियों को एक छोटा इनडोर प्लांट भी दे सकते हैं। यकीन मानिए मनी प्लांट, जेड प्लांट, बैम्बू प्लांट, पोथोस प्लांट, चाइनीज एवरग्रीन और एलोवेरा जैसे छोटे इंडोर प्लांट गिफ्ट करना बेहतरीन है। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई तरह के डिजाइन्स और कीमत में छोटे इंडोर प्लांट मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

हैंडमेड फोटो एल्बम

जाहिर सी बात है कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के प्रयास में आप कम से कम ही घर से बाहर निकल रहे होंगे। ऐसे में सिर्फ गिफ्ट लाने के लिए घर से बाहर निकलने में कोई समझदारी नहीं होगी। इसलिए इस बार आप अपने करीबियों को गिफ्ट के तौर पर हैंडमेड फोटो एल्बम दे सकते हैं। इस एल्बम में पुरानी तस्वीरों के साथ उनसे जुड़ी विशेष यादों को आप लिखकर अपने करीबियों के लिए गिफ्ट को खास बना सकते हैं।

कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपनों को क्रिसमस के गिफ्ट के तौर पर क्या दिया जाए तो आप अपने खास लोगों को इस वर्ष क्रिसमस पर कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं। इसमें चॉकलेट्स से लेकर क्रिसमस कैंडल्स तक कुछ भी शामिल हो सकता है। आप चाहें तो अपने खास लोगों को क्रिसमस पर एक अच्छा सा कस्टमाइज्ड कॉफी मग भी दे सकते हैं। यकीनन यह भी आपके लिए एक बजट फ्रेंडली गिफ्ट रहेगा।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *