Sunday , May 5 2024

बारिश के बाद फिर सुलगने लगे जिले के जंगल  

बागेश्वर(आरएनएस)।   जिले में मंगलवार की शाम बारिश से जिले के जंगलों की आग शांत हो गई थी, लेकिन बुधवार को जैसे ही धूप तेज हुई जंगलों की आग फिर से सुलगने लगी है। धरमघर रेंज के विजयपुर, जाखनी आदि जंगलों में फिर से आग लग गई है। इसके अलावा वन पंचायत महोली, पचार में भी आग लग गई है। आग से चीड़ के पेड़ भी जल रहे हैं। जंगल में पिरुल अधिक होने से आग लगातार तेज हो रही है।

About admin

Check Also

तबाही ला सकती हैं ग्लेशियर झीलें  : विनोद कुमार

HamariChoupal,05.05,2024 पिछले साल सिक्किम में लहोनक ग्लेशियर झील फटने की घटना पुरानी नहीं है जिसमें …