Saturday , May 18 2024

हिमश्री फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को बांटी शिक्षक सामग्री, भविष्य में भी अभियान जारी रखने का संकल्प

देहरादून। लगातार चलने वाले अभियान के तहत आज फिर एक बार हिम श्री फाउंडेशन के द्वारा बच्चों की शिक्षण सामग्री वितरित की गई। हिमश्री ने रेसकोर्स स्थित अमरीक हाल में कार्यक्रम आयोजित कर इन बच्‍चों को सामग्री वितरित की। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि सुशील शर्मा ने सभी बच्‍चों को आर्शीवाद दिया और उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनायें दी।
सर्वप्रथम हिमश्री के ट्रस्‍टी सदस्‍यों द्वारा मुख्‍य अतिथ‍ि शुशील शर्मा व उनकी धर्मपत्‍नी व विशिष्‍ट अति‍थि निवर्तमान पार्षद देवेन्‍द्र पाल मोन्‍टी कोहली और रितेश शर्मा का पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया गया। इसके पश्‍चात संस्‍था के कार्यों का विस्‍तार से विवरण प्रस्‍तुत किया गया। इस दौरान मुख्‍य अतिथि ने अपने संबोधन में हिमश्री फाउण्‍डेशन को इस कार्य के लिए बधाई दी गयी और इस मुहिम को लगातार जारी रखने में अपने योगदान का आश्‍वासन दिया गया। उन्‍होंने सभी बच्‍चों को शिक्षा के महत्‍व के विषय में जानकारी देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया।
इस दौरान विशिष्‍ट अतिथि मोन्‍टी कोहली ने कहा कि हिमश्री जो काम कर रही है आज के भौतिकतवादी युग में इस तरह का काम करने के लिए कई बार सोचना पड़ता है। इस तरह के काम से हिमश्री उन बच्‍चों को शिक्षा की रोशनी दे रहा है जिन बच्‍चों के अभिभावक बच्‍चों की शिक्षा का खर्च नहीं उठा पाते हैं और उनके बच्‍चे मेधावी होते हुए भी पढ़ नही पाते हैं। उन्‍होंने हिमश्री के सदस्‍यों को इस कार्य के लिए बधाई दी और भविष्‍य के लिए शुभकामनायें। इस अवसर पर रितेश शर्मा ने कहा कि हिमश्री इस तरह के आयोजनों से समाज के एक विशेष वर्ग को नयी दिशा दे रहा है।
इस अवसर पर हिमश्री के संस्‍थापक सदस्‍य अनिल सती ने कहा कि रितेश शर्मा का इस आयोजन में महत्‍वपूर्ण योगदान है। रितेश शर्मा लम्‍बे समय से संस्‍था को इस तरह के कार्य करने के लिए योगदान देते आ रहे हैं। जब भी संस्‍था को किसी तरह की मदद की आवश्‍यकता होती है तो श्री शर्मा हमेशा सबसे आगे रहते हैं। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में भी उनसे यहीं उम्‍मीद है। इसके पूर्व मुख्‍य अतिथि ने वहां उपस्थित बच्‍चों को लेखन सामग्री व स्‍कूल बैग का वितरण कर आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर संस्था की ट्रस्‍टी व कार्यक्रम की सयोजक हिमानी चौधरी ने संस्था के सभी सदस्यों के साथ मुख्‍य अतिथि का धन्यवाद देते हुए कहा कि हिमश्री गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए हमेशा आगे रहा है। हम इस मुहीम को लगातार जारी रखेंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे आगे कोई भी बच्चा शिक्षा के अभाव मै नहीं रहना चाहिए।
अपने सम्बोधन में संस्थापक सदस्य अशोक शर्मा ने कहा कि हिमश्री लगातार शिक्षा की मुहीम में अपना योगदान दे रहा है। इस दिशा में अभी कई महत्वपूर्ण कार्य करने हैँ। उन्‍होनं मुख्‍य अतिथ‍ि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हिमश्री फाउंडेशन द्वारा समय समय पर बच्चों को सामग्री वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाता है। इस अवसर पर संस्‍था के सभी सदस्‍य व ट्रस्‍टी मौजूद थे।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …