Tuesday , April 30 2024

डीडीआरएफ दल ने पूरा किया पर्वतारोहण का विशेष प्रशिक्षण

चमोली(आरएनएस)। जनपद चमोली में गठित डीडीआरएफ दल के 26 सदस्यों को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में 28 दिनों का विशेष बेसिक पर्वतारोहण कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। पर्वतारोहण संस्थान में 09 मार्च से 05 अप्रैल 2024 तक इस कोर्स का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद चमोली की विकट भौगोलिक परिस्थिति एवं आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता के दृष्टिगत चमोली जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2023 में जनपद आपदा मोचन दल (डीडीआरएफ) का गठन किया गया। डीडीआरएफ दल के 26 सदस्यो को यह दल 10 से 29 जुलाई 2023 तक 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन दल, गदरपुर, उधम सिंह नगर में 21 दिवसीय प्रशिक्षण पहले ही पूरा कर चुका है। इस दल ने विगत मानसून अवधि में आपदा प्रबंधन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान किया।

About admin

Check Also

प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? अमेठी-रायबरेली पर ऐलान जल्द

 नई दिल्ली(आएनएस) ।  पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद अब नजरें तीसरे दौर …