Friday , May 17 2024

प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? अमेठी-रायबरेली पर ऐलान जल्द

 नई दिल्ली(आएनएस) ।  पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद अब नजरें तीसरे दौर की वोटिंग की ओर हैं। भारत निर्वाचन आयोग यानी ईसीआई  की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 7 मई को मतदान होना है। इस दौरान उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, असम, छत्तीसगढ़, दादर एंड नगर हवेली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और गोवा में वोटिंग होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना पहुंच रहे हैं। वह यहां संगारेड्डी जिले के अल्लादुर्ग में रैली को संबोधित करेंगे। खास बात है कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद पीएम मोदी दूसरी बार तेलंगाना पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि मिशन दक्षिण में जुटी भारतीय जनता पार्टी को तेलंगाना में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी यहां चार सीटें जीती थीं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भी यहां पार्टी की सीटों की संख्या बढ़ी है।
 खाद भी लूट लेती थी कांग्रेस, पीएम मोदी के आरोप
उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी…किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी लेकिन 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी। पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है. महाराष्ट्र के माढा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत बनाने में देश की नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी गांव की अपनी बहनों को सशक्त करने में जुटा है। बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बनी हैं। अब मोदी ने गारंटी दी है कि मैं 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाऊंगा
डिंपल यादव ने लगाए भाजपा पर आरोप
समाजवादी पार्टी (सपा) की स्थानीय सांसद डिंपल यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगर लोकसभा चुनाव में जीत जाती है तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा। उन्होंने भाजपा पर बुनियादी मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए “विभाजनकारी राजनीति” करने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने सपा संस्थापक अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई उनकी परंपरागत सीट मैनपुरी से उपचुनाव जीता था और अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फिर से चुनावी मुकाबले में हैं।
 बांसुरी स्वराज ने भरा नामांकन
नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे। बांसुरी पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी हैं। साथ ही वह भाजपा की लीगल टीम का भी हिस्सा हैं।
कांग्रेस बोली- भाजपा के गढ़ में भी प्रधानमंत्री घबराए
कांग्रेस ने सूरत में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचित होने तथा इंदौर में नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापस लेकर भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को सवाल किया कि अपनी पार्टी के मजबूत गढ़ में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इतना घबराए और डरे हुए क्यों हैं? पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए डराया और धमकाया गया।
लोकसभा चुनाव में टल सकता है प्रियंका का डेब्यू
लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने अब तक उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली पर पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पार्टी जल्दी दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं कम हैं।
रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल पर क्या बोले अमित शाह
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि हमारा रुख स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां अगर उनकी सरकार है तो उन्होंने अब तक ऐक्शन क्यों नहीं लिया। राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी दल जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है।

About admin

Check Also

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

ऋषिकेश.17-05-2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 16 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित किए जा …