Saturday , May 18 2024

अनिल कुमार ने बढ़ाया श्रीनगर का गौरव: डा.धन रावत

श्रीनगर गढ़वाल,23,11,2021,Hamari Choupal

 

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि बीआरओ में अतिरिक्त महानिदेशक(एडीजी) पद से सेवानिवृत्त अनिल कुमार ने देश में श्रीनगर का गौरव बढ़ाया है। उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के हाथों अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। अनिल कुमार ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सड़क संगठन में बेहतर कार्य किए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे लोगों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। अनिल कुमार की प्राथमिक शिक्षा नगर के सरकारी विद्यालय में हुई। उन्होंने वर्ष 1970 से 1977 तक जीआईसी श्रीनगर में अध्ययन किया। अनुशासित छात्र रहे अनिल ने विषम परिस्थितियों रूड़की इंजीरियरिंग कॉलेज से सिविल से बीटेक और फिर एमटेक किया। इसी दौरान उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईईएस का मुकाम हासिल किया। उन्होंने बीआरओ को पहली पसंद के तौर पर चुनकर सेवा दी।

वर्ष 2005 में बेहतर सेवाओं के कारण उन्हें इंडिया रोड कांग्रेस ने बेस्ट इंजीरियनिंग के क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू अवार्ड से नवाजा। उन्होंने मिजोरम, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, अरूणांचल, नागालैंड, हिमांचल समेत सीमावर्ती प्रदेशों में सेवाएं दीं। अनिल को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किए जाने पर, राजीव विश्नोई, पालिकाध्यक्ष पूनम तिवारी, मोहन लाल जैन, कृष्णानंद मैठाणी, विपिन मैठाणी, ओमप्रकाश अग्रवाल, व्यापार सभाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, नगर व्यापार सभाध्यक्ष दिनेश असवाल, अनिल स्वामी, गिरीश पैन्यूली, नरेश नौटियाल, वेदब्रत शर्मा, सुजीत अग्रवाल व हिमांशु अग्रवाल आदि ने खुशी जाहिर की है।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *