Friday , May 17 2024

कांग्रेसी प्रदर्शन राजनैतिक, सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ने की कोशिश :चौहान

देहरादून  । भाजपा ने कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसी प्रदर्शन को राजनैतिक बताते हुए इसे जांच एजेंसियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश बताया है । पार्टी ने जंगलराज व बदहाल कानून व्यवस्था का अनुभव करने के लिए उन्हे अपने शासन वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल के अवलोकन की चुनौती दी, ताकि देवभूमि में शांति और सुरक्षा का अहसास उन्हे हो सके ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि  कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन अपनी राजनैतिक अस्तित्व बचाने और सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार की असफल कोशिश है । जिन तमाम घटनाओं का जिक्र कर वे सरकार पर निशाना लगा रहे हैं उनमें लगभग सभी मामलों में या तो निर्णय आ चुका है या न्यायिक प्रक्रिया चल रही है । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर जांच एजेंसियों ने शानदार कार्य करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है, जहां वह अपनी सजा की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं । भाजपा सरकार ने राज्य में लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्ती से रोक लगाकर मातृ शक्ति और मातृ भूमि के प्रति अपराधिक सोच रखने वालों पर नकेल कसने का ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिया गया। जिस दुखद अंकिता हत्याकांड का वह बार बार जिक्र कर न्यायिक प्रक्रिया को अपमानित करने का प्रयास करते हैं, उसकी जांच पर भी पीड़ित परिजनों, जनता एवं न्यायालय भी पूरी तरह संतुष्ट हैं ।
उन्होंने जांच एजेंसियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस देहरादून में हुई जिस दुर्भाग्यपूर्ण लूट पर राजनीति कर रही है, उसके आरोपियों के काफी करीब तक पुलिस पहुँच चुकी है। दो आरोपियों पर इनाम घोषित हो चुका है। वह  शीघ्र कानून के शिकंजे में होंगे । महामहिम के दौरे का लाभ उठाकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, उसको लेकर सीएम बेहद गंभीर हैं और अधिकारियों को अतिशीघ्र इस पूरे मामले का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए हैं । इस प्रकरण में दो महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां भी हुई हैं और हमे अपने राज्य की पुलिस पर पूर्ण भरोसा है वे पूर्व की भांति इस बार भी शेष अपराधियों को जल्दी पकड़ लेगी। उन्होंने तमाम असफलताओं के बाद भी हर मुद्दे पर राजनीति को कांग्रेस की फितरत बताया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि कांग्रेस अपनी इस नकारात्मक राजनीति का दुरुपयोग, राज्य के सुरक्षाकर्मियों का मनोबल तोड़ने के लिए कर रही है ।

About admin

Check Also

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

ऋषिकेश.17-05-2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 16 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित किए जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *