Friday , May 3 2024
Breaking News

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के हमदर्दों को भेजा जेल, घर भी किए कुर्क; कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन

(आरएनएस)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों को आश्रय प्रदान करने के लिए सक्षम अधिकारियों के आदेश पर पिछले दो दिनों में दक्षिण कश्मीर के दो निवासियों के दो घरों को कुर्क किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक कथित आतंकवादी सहयोगी का एक घर कुर्क किया गया, वहीं बुधवार को कुलगाम जिले में भी एक घर को कुर्क किया गया।
पुलवामा की एक विशेष अदालत द्वारा जारी आदेश के एक दिन बाद, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में अवंतीपोरा के बेघपोरा में आतंकवादी सहयोगी आजाद अहमद तीली के घर को कुर्क किया। उन्होंने कहा, “इस मामले में मकान मालिक आजाद अहमद तीली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तत्कालीन स्वयंभू मुख्य कमांडर रेयाज नाइकू उर्फ जुबैर-उल-इस्लाम सहित दो मारे गए आतंकवादियों को जानबूझकर आश्रय प्रदान करने के लिए उनके खिलाफ यूएपीए के तहत चार्जशीट भी पेश की गई थी।” घर को यूएपीए की धारा 33 के तहत कुर्क किया गया था, जिसमें चार्जशीट दायर होने के बाद भी कुर्की की कार्यवाही अनिवार्य है। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इस तरह का पहला मामला है।
बुधवार को पुलवामा के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने अवंतीपोरा थाने में दर्ज मामले में धारा 307 आईपीसी, 7/27 आर्म्स एक्ट, 16, 18, 19, 20 और 48 यूएपी एक्ट के तहत आजाद अहमद तीली की संपत्ति कुर्क करने का आदेश पुलिस को दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “मामला खुली अदालत में उठाया गया था। मामला बेगपोरा अवंतीपोरा में आजाद अहमद तीली के आवासीय घर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आतंकवाद विरोधी अभियान के संबंध में दर्ज किया गया है, जिसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों रियाज अहमद नाइकू और आदिल अहमद भट को मार गिराया गया था।”
आरोपी आजाद अहमद को तत्काल मामले में 01 जून, 2020 को दो आतंकवादियों को जानबूझकर शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में आजाद अहमद और मारे गए आतंकवादियों के खिलाफ मामले को चुनौती दी गई थी। 06 मई, 2020 को बेगपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नाइकू और उसका सहयोगी मारा गया था। पुलिस ने कहा कि जांच एजेंसी ने अदालत को संतुष्ट किया कि उपरोक्त संपत्ति का इस्तेमाल हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के ज्ञात आतंकवादियों को आश्रय देने के लिए किया गया है और यह पूरी तरह से ‘आतंकवाद से कमाई’ की परिभाषा के अंतर्गत आता है।
इस बीच, पुलिस ने कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर से कानूनी मंजूरी मिलने के बाद कुलगाम जिले में कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक आवासीय घर को भी कुर्क कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “कुलगाम में पुलिस ने 31 अक्टूबर को सक्षम अधिकारियों (डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर) से कानूनी मंजूरी प्राप्त करने के बाद तुरीगाम के सनाउल्लाह मीर के आवासीय घर को कुर्क कर लिया है। इस मामले में तीन कट्टर आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।” पुलिस ने कहा कि फरवरी 2019 में तुरीगाम में उक्त मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ठाकुर और सेना के जवान सौमवीर शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा, “जांच में यह बिना किसी संदेह के साबित हो गया कि उक्त घर का इस्तेमाल आतंकवाद, आतंकवादियों को पनाह देने और आश्रय देने के उद्देश्य से किया गया था। यूएलपी अधिनियम की धारा 2 (जी) और 25 के अनुसार उग्रवाद के उद्देश्य से इस्तेमाल की गई संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।”

About admin

Check Also

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा  

देहरादून(आरएनएस)। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने गुरुवार को श्री केदारनाथ धाम पहुँचकर पुनर्निर्माण एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *