Saturday , May 18 2024

पांच नवंबर को किच्छा में होगी ऐतिहासिक जनसभा: बेहड़

रुद्रपुर(आरएनएस)।  विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि चुनाव के समय में अस्वस्थ होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती रहे। स्वस्थ होने पर वह दोबारा जनता के बीच आए हैं। पिछले डेढ़ साल में उन्होंने क्षेत्र में तमाम विकास की योजनाएं चलाई हैं। उन्हें जनता के सामने रखना चाहते हैं। इसके लिए वह पांच नवंबर को पुराने टैक्सी स्टैंड पर एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में बीते डेढ़ वर्ष का विकास और सरकारी तंत्र का भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दा होगा। मंगलवार को विधायक बेहड़ ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शहर की सुंदरता के शहर के प्रवेश द्वारों पर तीन गेट बनाए जाने की योजना है। इसमें प्रथम चरण में 75 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। आदित्य चौक से डीडी चौक और रेलवे स्टेशन से बंडिया तक सड़क का चौड़ीकरण कर डिवाइडर बनाए जाएंगे। इसके बीच में पेड़ लगाए जाएंगे। नगर के बीच बहने वाली नहर पर कवरिंग का कार्य पूरा कर सड़क का चौड़ीकरण होगा। जिसके बाद शहर के सीमित बाजार को विस्तार मिलेगा। इसके अलावा स्टेडियम, पुल, सड़के बनाए जाने की योजना है। सिडकुल-नगला मार्ग पर केन्द्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। विकास को मुद्दा बनाते हुए वह आगामी पांच नवंबर को पुराने टैक्सी स्टैंड पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका दूसरा मुद्दा सरकारी तंत्र का भ्रष्टाचार रहेगा। आरोप लगाया कि अधिकारी पैसे देकर पोस्टिंग ले रहे हैं। भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। राइस मिलों से संबधित विभाग पैसे ले रहे हैं। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है, लेकिन उस पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। पत्रकार वार्ता के दौरान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *