Saturday , May 18 2024

दिल्ली में सर्दी की एंट्री; आंधी-बारिश से बढ़ी ठंड, सुबह धुंध का अलर्ट, इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार रात को आंधी के साथ बारिश के चलते दिल्ली के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है। पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और तेज हवा के चलते मंगलवार को दिल्लीवालों को ठंड का एहसास होने लगा। राजधानी में अगले छह दिनों तक मौसम सामान्य रहने और तापमान 28 से 31 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
दिल्ली के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दो दिनों में दिल्ली के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। रविवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री था। सोमवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को एक बार फिर अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट हुई और यह 26.2 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 7 डिग्री कम है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई, जिसके साथ ही ठंडक भी बढ़ गई। सोमवार को जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री था, वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम है।
तेज हवा से ठंडक का एहसास
दिल्ली में 5.4 एमएम बारिश सोमवार रात दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश रिज इलाके में 9.6 एमएम हुई। इस बारिश के चलते मंगलवार सुबह से ही लोगों को ठंड का एहसास हुआ। दोपहर के समय भी मंगलवार को हवा में ठंडक बनी रही। शाम के समय तेज हवा के चलते ठंड का एहसास हुआ।
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह सुहाना बना रहेगा। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है। अगले दो दिन सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में 18 अक्टूबर तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 19 अक्टूबर से मौसम साफ होने के आसार हैं।
13 विमानों को डाइवर्ट किया
सोमवार रात मौसम में बदलाव होने के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ विमानों को नहीं उतारा जा सका। 13 विमानों को दूसरे एयरपोर्ट भेजना पड़ा। इन विमानों को जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया। सोमवार रात 7 से 11 बजे के बीच इन विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया। मंगलवार को एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सामान्य रूप से चलता रहा।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *