रुड़की। सुसराल वालों से कहासुनी होने पर एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। चीख पुकार मचने पर लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामपुर निवासी 24 वर्षीय इकराम पुत्र इस्लाम लंढौरा में किराए पर रहता है। वार्ड नंबर एक में युवक के सुसराल वाले किराए पर रहते हैं। बताया गया कि युवक शुक्रवार रात को सुसराल में आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक की सुसराल पक्ष से कहासुनी हो गई। बताया गया है कि कुछ देर बाद युवक ने शीशी में पेट्रोल लाकर ससुरालवालों के घर के बाहर अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली। चीख पुकार मचने पर लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाई, लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि युवक के परिजनों ने उसे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत पत्र मिलता है तो छानबीन की जाएगी।
Check Also
राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …