Thursday , May 16 2024

उत्तराखंड विधानसभा : आन्‍दोलनकारियों को आरक्षण, धामी का कद बढ़ा

उत्तराखंड विधानसभा  में  एक विधेयक पेश किया गया जिसमें अलग राज्य के लिए आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले या घायल होने वाले लोगों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव किया गया है। मालूम हो कि लंबे आंदोलन के बाद साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड का गठन हुआ था। इस प्रस्‍ताव के पास होने के बाद निश्चित रूप से राज्‍य के लिए अपना योगदान देने वालों को लाभ मिलेगा। इससे मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी का कद और उंचा हो गया।
उत्तराखंड आरक्षण विधेयक, 2023 उत्तराखंड आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए सरकारी नौकरियों में आयु सीमा और चयन प्रक्रिया में एक बार के लिए छूट देगा। इसमें श्रेणी सी और डी के पदों पर भर्ती शामिल है। दोनों भर्तियां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर हैं।

इस कानून में कहा गया है कि यह केवल उन आंदोलनकारियों पर लागू होगा जिन्हें आंदोलन के दौरान चोटें लगी थीं या कम से कम सात दिनों के लिए जेल गए थे। हालांकि आरक्षण पाने के लिए आंदोलनकारियों या उनके आश्रितों दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। प्रावधान है कि जो आंदोलनकारी 50 वर्ष से अधिक उम्र या किसी शारीरिक या मानसिक अक्षमता के कारण नौकरी करने के इच्छुक नहीं हैं, उनके परिवार के किसी एक आश्रित को इसका लाभ मिलेगा। यह कानून पूरे उत्तराखंड में लागू होगा। राज्य सरकार की सेवा के तहत सीधी भर्ती के लिए इसकी मदद ली जा सकेगी। विधानसभा से पारित हो जाने के बाद पर यह विधेयक 11 अगस्त 2004 से पूर्वव्यापी प्रभाव के तहत लागू होगा।

About admin

Check Also

मोदी सरकार में देश का रक्षा तंत्र मजबूत हुआ: महाराज

देहरादून/लखनऊ। आर्थिक समृद्धि के मामले में 2014 से अब तक मोदी सरकार के 10 वर्षों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *