Monday , April 29 2024

नईदिल्ली : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से दर्ज की जीत, सूर्यकुमार यादव ने खेली दमदार अर्धशतकीय पारी

नई दिल्ली,09 अगस्त। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी. इस तरह 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 पर आ गई है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 160 का टारगेट दिया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने  17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 160 का टारगेट दिया. जवाब में भारत की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. जायसवाल 1 और गिल महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौट गये. इसके बाद टीम की कमान संभालने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया. जवाब में अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. और औबेड ने 1 सफलता अपने नाम की.

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रन बनाए. इसके अलावा रोवमन पॉवेल ने 19 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने बनबसा, चंपावत में सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एनएचपीसी, बनबसा में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *