Saturday , May 18 2024

ऋषिकेश की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलीं मेयर अनिता 

 

 

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए ऋषिकेश मेयर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को ऋषिकेश की समस्याओं और अटकी हुई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री धामी ने मेयर को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वाासन दिया है। मंगलवार को मेयर अनिता ममगाईं ने देहरादून पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को बताया कि तीर्थनगरी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण कार्य होने हैं। जी-20 कार्यक्रम के तहत शहर में कई सड़कों का निमार्ण कराया गया था, लेकिन मानसून के चलते शहर की कई सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं। इनका दोबारा निर्माण बेहद आवश्यक है। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के कार्य में हुई लापरवाहियों और उससे जनता को रही समस्याओं के बारे में भी सीएम को बताया और निर्माण कार्यों में सुधार एवं समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का मुद्दा उठाया। कहा कि जल संस्थान की ओर से अर्द्धनगरीय योजनाओं के लिए निगम के सोलह वार्डो में खोदी गई सड़कों के निर्माण के लिए जल्द धन अवमुक्त कराया जाए। सीएम ने समस्याओं को सुनने के बाद जल्द आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

About admin

Check Also

पुलिस बल को चुस्त-दुरुस्त रखने को साथ में दौड़े एसएसपी पींचा

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *