Friday , May 3 2024

धार्मिक : वरुण धवन, जाह्नवी कपूर की बवाल का ट्रेलर जारी, यूरोप में रोमांस करते दिखे सितारे

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल कई दिनों से चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी थी। रोमांस और एक्शन से भरपूर यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। अमेजन प्राइम ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है।
बवाल एक रोमांटिक ड्रामा है जो एक दिलचस्प ट्विस्ट के साथ एक्शन की ओर मुड़ जाता है। ट्रेलर में दिख रहा है कि वरुण का किरदार अजय हर हाल में निशा (जाह्नवी) को पाना चाहता है। वह उसके साथ यूरोप घूमने के सपने देखता है। वह उसे यूरोप ले जाने में सफल भी होता है, लेकिन इस उतार-चढ़ाव में उनके बीच दरार आ जाती है। फिल्म एक व्यक्ति के बाहर और भीतर छिड़े युद्ध पर प्रकाश डालती है।

पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। बाद में निर्माता-निर्देशक ने टीम के साथ मिलकर इसे सीधा ओटीटी पर लाने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, बवाल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से 110 करोड़ रुपये का सौदा किया है। वरुण और जाह्नवी इसे सीधा ओटीटी पर लाने के फैसले से खुश हैं, क्योंकि इससे उन्हें दुनियाभर के दर्शकों का साथ मिल सकेगा। हालांकि, दर्शक इसे बड़े पर्दे पर न देख पाने के कारण निराश हैं।
खास बात यह है कि इस फिल्म को एफिल टावर पर दिखाया जाएगा। जुलाई के मध्य में एफिल टावर पर इसका वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। दावा किया जा रहा है कि यह प्रीमियर इतना भव्य होगा, जैसे पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म का नहीं हुआ है। इससे पहले आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे के ट्रेलर को एफिल टावर पर लॉन्च हो चुका है। यह पहली भारतीय फिल्म थी, जिसका ट्रेलर एफिल टावर पर दिखाया गया था।

कहा जा रहा है कि बवाल वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इसकी शूटिंग भारत के अलावा पेरिस, पोलैंड, बर्लिन और ऐम्सटर्डैम में हुई है। पिछले साल खबर आई थी कि फिल्म में एक खास एक्शन दृश्य को 10 दिन में फिल्माया गया था, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपये प्रतिदिन खर्च किए गए थे। इसे फिल्माने में 45 से ज्यादा जंगली चूहे, कई चाकू, ग्रेनेड और अन्य प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था।

About admin

Check Also

गर्मियों में शरीर को भरपूर हाइड्रेशन और ठंडक दे सकते हैं तरबूज के ये 5 पेय

गर्मियों में आने वाले फलों में से एक तरबूज में भरपूर पानी और कई पोषक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *