Wednesday , May 15 2024

धूमधाम से मनाई गई ऋषिनगरी में गुरु पूर्णिमा

ऋषिकेश। ऋषिनगरी में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। धार्मिक संस्थाओं, मंदिर और मठों में भक्तों की भीड़ रही। सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर ऋषिकेश स्थित सभी मंदिरों, मठों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। जयराम आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम हुआ। ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी महाराज की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने उनसे आशीर्वाद लिया। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे नशे की लत में फंसते हुए देखे जा रहे हैं। यह कहीं ना कहीं संस्कारों की कमी है। उन्होंने गुरु पूजन की परंपरा के बारे में भी बताया। इस दौरान वर्ष 2021-22 में उत्तराखंड संस्कृत विवि में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के छात्र बलभद्र रतूड़ी को सम्मानित किया गया।

मौके पर विनोद कुमार अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, मदन मोहन शर्मा, जयेंद्र रमोला, प्रदीप कोहली, एमसी त्रिवेदी, मायाराम रतूड़ी, अशोक शर्मा, गौरी शंकर, विनोद शर्मा, शिव सहगल, अशोक रस्तोगी, नवीन शर्मा, टीके शर्मा, सुरेश मित्तल, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

वीरभद्र स्थित स्वामी राम साधक ग्राम में गुरु पूजन समारोह हुआ। इसमें एचआईएचटी संस्थापक ब्रह्मलीन गुरुदेव डॉ. स्वामी राम को देश-विदेश से आए उनके अनुयायियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामी राम हिमालयन विवि के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना और डॉ. रेनू धस्माना ने हवन और पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया। कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि स्वामी राम ने अपना संपूर्ण जीवन गुरु और जनसेवा को समर्पित किया था। उन्होंने निस्वार्थ भाव से शिष्यों को प्रेम, स्नेह और ज्ञान बांटा। मौके पर स्वामी राम साधक के ग्राम प्रमुख स्वामी ऋतवान भारती, डॉ.विजेंद्र चौहान, कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. प्रकाश केशवया आदि उपस्थित रहे।

उधर, पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने किया। उन्होंने महर्षि वेदव्यास को श्रद्धांजलि देते हुए छात्रों को संदेश दिया कि छात्र के जीवन में गुरु का सर्वोच्च स्थान है, छात्र गुरु के प्रति श्रद्धावान बनें। मौके पर वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, विशन सिंह, आशीष चौहान, दिवि शंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, सुनील ध्यानी, कीर्ति दत्त नौटियाल, विक्रमा देवी आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

हिमंत सरमा ने बताया- 400 सीटें लाकर क्या करेगी मोदी सरकार,

नई दिल्ली (आरएनएस)।   अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहना वाले असम के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *