Friday , May 3 2024

धूमधाम से मनायेगा, श्री खाटू श्याम सेवा मंडल 23वां वार्षिक उत्सव: हरि राम गुप्ता

Hamarichoupal

देहरादून। 25 मई। बिपिन नौटियाल। हिन्दू धर्म में खाटू श्याम को कलियुग में श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है। राजस्थान के सीकर में मौजूद खाटू श्याम का मंदिर, भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। वैसे तो श्री खाटूश्याम के सम्पूर्ण भारत में कई मन्दिर हैं किन्तु इनका मुख्य मन्दिर राजस्थान के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध कस्बा है, जहां पर बाबा खाटूश्याम जी का विश्व विख्यात मन्दिर है। श्री खाटू श्याम सेवा मंडल गढ़ी डाकरा आगामी 27 मई को 23 वां वार्षिक उत्सव मनाने जा रहा है। खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष हरिराम गुप्ता ने गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता कहा की खाटू श्याम सेवा मंडल 23वां वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाएगा। उन्होंने कहा कि भजन संध्या सांय 6 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी। वहीं उभरते लोकप्रिय युवा भजन गायक मयूर गुप्ता भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। वहीं जयपुर, राजस्थान से कुमार गिरिराज दिल्ली से प्रदीप पुष्प, सूरजगढ़ से संजय सेन भी शिरकत करेंगे। जबकि मुख्य सानिध्य श्री खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, मथुरा वृंदावन से आनंद किशोर गोस्वामी, सूरजगढ़ धाम से ओमप्रकाश भगत, देवबंद से मनु शशि, हरिद्वार से आनंद ज्योति सरस्वती भी सम्मिलित होंगे। वहीं आकर्षक( खाटू धाम गर्भ ग्रह) बडा विशाल एवं भव्य भवन दिल्ली के कलाकारों द्वारा बनाया जाएगा। श्री श्याम बाबा का आकर्षक श्रृंगार कोलकाता से मंगाया गया है जिसमें 5 मेवा का भव्य श्रृंगार शामिल है। साथ ही कार्यक्रम में विशेष 56 भोग का प्रसाद बनेगा। बाबा श्याम के दर्शन को भब्य व आकर्षक बनाया जाएगा। श्री खाटू श्याम सेवा मंडल ने चार धाम यात्रा के सुख शांति से संपन्न एवं विश्व कल्याण के लिए भी प्रार्थना की। आयोजित पत्रकार वार्ता में राजेंद्र गुप्ता, संजय गर्ग, हरिराम गुप्ता, योगेश गुप्ता, जय किशोर झा, सौरभ जिंदल, अमित गर्ग, संजय कुमार, विक्की सिंह, दीपक सिंह, अंकित, श्रेयांश, सक्षम, आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

गर्मियों में शरीर को भरपूर हाइड्रेशन और ठंडक दे सकते हैं तरबूज के ये 5 पेय

गर्मियों में आने वाले फलों में से एक तरबूज में भरपूर पानी और कई पोषक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *