Thursday , May 16 2024

ब्रेकिंग न्यूज : 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान से केदारनाथ के कपाट खुले

HamariChoupal,25,04,2023

केदारनाथ । श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान से दर्शनार्थ खुल गये है।
 रावल भीमाशंकर लिंग तथा पुजारी शिवलिंग एवं धर्माचार्यों द्वारा पूजा अर्चना संपन्न की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के राज्य पाल लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त गुरुमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दर्शन को पहुंचेंगे।
कपाट खुलते समय सेना के बैंड तथा भजन कीर्तन एवं जय श्री केदार के उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा। कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर तीर्थयात्रियों पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार बी.डी. सिंह को तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम सफल बनाने हेतु शासन ने दायित्व सौंपा था इसी क्रम में बीते कल भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली पर तथा तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गयी।
बीते 21 अप्रैल पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची थी। पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान हेतु श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से 22 अप्रैल द्वितीय पड़ाव फाटा प्रस्थान पहुंची। 23 अप्रैल को देवडोली गौरीकुंड पहुंची थी।
बीते कल 24 अप्रैल शाम को पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंची।
 आज 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु खोल दिये गये है संपूर्ण केदारनाथ धाम बर्फ से ढ़का हुआ है।
इस अवसर पर बदरी- केदार मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, शिवसिंह रावत, देवानंद गैरोला, जिला प्रशासन, तीर्थपुरोहित समाज तथा हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे

About admin

Check Also

केदारनाथ धाम में मोबाइल नेटवर्क नहीं आने से यात्री परेशान

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से लेकर अभी तक संचार सुविधा बेहतर नहीं हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *