Monday , May 20 2024

सड़क हादसे में घायल युवकों को चौकी इंचार्ज भारत बिष्ट ने पहुंचाया अस्पताल बचाई जान।

Hamarichoupal

देहरादून/सहसपुर। 6 अप्रैल। सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल युवकों को धर्मावाला थाना सहसपुर चौकी इंचार्ज भारत बिष्ट ने तुरंत सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचा कर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। वहीं दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने चौकी प्रभारी के काम की प्रशंसा की। बस और मोटरसाइकिल दुर्घटना की सूचना मिलते ही धर्मावाला चौकी इंचार्ज भारत बिष्ट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार को आसनपुल धर्मावाला थाना सहसपुर में सुबह 9:30 बजे देहरादून की तरफ से आ रही रोडवेज परिवहन ग्रामीण डिपो की बस सं UK 07PA 3097 जो चंडीगढ़ जा रही थी की अचानक हुई टक्कर में मोटरसाइकिल संख्या एचआर 71-9614 मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें रोहित कुमार पुत्र वीरेंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कासमपुर मजरा पाडली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश मैडिनोवा अस्पताल मोहब्बेवाला देहरादून में भर्ती है। तथा मोटरसाइकिल सवार दूसरा व्यक्ति ललित कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी की सिर पर आई गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गई है मृतक का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्रवाई के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में परिजनों की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सहसपुर चौकी इंचार्ज और सिपाहियों की मुस्तैदी ने सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाकर दो मे से एक की जान बचा ली। बाइक सवार युवकों को रोडवेज परिवहन विभाग की बस ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह सड़क पर घायल अवस्था में पडे हुए थे। सूचना के बाद पहुंचे चौंकी इंचार्ज भारत बिष्ट ने तुरंत घायलों को मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश मैडिनोवा अस्पताल में भर्ती कराया। सहसपुर चौकी इंचार्ज और सिपाहियों की मुस्तैदी ने सड़क, दुर्घटना में घायल युवक की जान बचा ली। औजबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरा व्यक्ति ललित कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार उम्र 17 वर्ष के सिर पर आई गंभीर चोट आने के कारण मृत्यु हो गयी।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *