Saturday , May 18 2024

सर्दी में भी उत्तराखंड के जंगल में आग ,बीरोंखाल के दीवा रेंज से सटे जंगल धधके

पौड़ी

Hamarichoupal,29,12,2022

बीरोंखाल के तहत दीवा रेंज से सटे हुए खितोटिया के जंगल दो दिनों से सर्द मौसम में आग से धधक रहे हैं, लेकिन दीवा रेंज के अधिकारी इससे बेखबर हैं। जंगल की आग से वन विभाग की लाखों की वन संपदा से खाक हो गई हैं। उधर, गढ़वाल डीएफओ मुकेश कुमार इस आग की कंट्रोल बार्निंग बता रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि अगर किसी ने यह आग लगाई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह, दिनेश सिंह, आलम सिंह ने बताया कि दीवा रेंज से सटे हुए खितोटिया के जंगल बुधवार दोपहर से लेकर रातभर तक आग से धधकते रहे, जिससे वन विभाग की कई हेक्टेअर वन भूमि इसकी चपेट में आ गई है। आग से चीड़, बुरांश, बांज के हरेभरे पेड़ जल कर राख हो गए हैं। वनाग्नि के कारण घुरड़, काखड़, सूअर आदि गांव की ओर रुख करने लगे हैं। ग्रामीणों, जनप्रतिधियों में भी विभाग की उदासीनता के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों का कहना हैं जंगलों में लगी आग से उनके पशुओं की चारा पत्ती की समस्या अभी से खड़ी हो गई हैं। यदि विभाग आग को काबू नहीं कर सका तो वहां धीरे-धीरे आग गुजडु, चौंडी की ओर बढ़ जाएगी। उधर, धुमाकोट रेंज अधिकारी महेन्द्र रावत ने बताया कि दीवा रेंज के आग लगने की जानकारी मिल गई है। मौके पर टीम भेज दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र आग काबू कर ली जाएगी।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *