Saturday , May 18 2024

डीएम अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

देहरादून,Hamarichoupal,22,12,2022

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के अन्तर्गत त्रैमास सिंतबर 2022 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेशंन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, शासकीय प्रायोजित योजनाओं, ग्राम स्वरोजगार प्रशिक्षण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, राष्ट्रीय शहरी आजीविका, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर नाबार्ड की स्मारिका “संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2023-24” का विमोचन किया गया।

जिलाधिकारी ने बैंकों को संचालित योजनाओं की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने तथा विभागों एवं बैंको को आपसी समन्वय करते हुए विभिन्न रोजगार परख योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष बैंको को ऋण वितरण कार्यों में तेजी लातेे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं हेतु प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखें बल्कि विभागों के समन्वय से निस्तारण करें यदि किन्हीं आवेदनों में अभिलेखीय कमी है तो उनको दूर कराएं आवेदनों को निरस्त न करें। उन्होंने बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिला अग्रणीय बैंक के प्रबंधक ने अवगत कराया है कि वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के अन्तर्गत सिंतबर 2022 तक वार्षिक लक्ष्य 5682.10 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धी 3269.94 करोड़ रही जोकि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 57.54 प्रतिशत प्रगति रही। सीडी रेशियो 34 प्रतिशत रहा। कृषि क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य 1012.93 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि 366.04 करोड़ रही। एमएसएमई क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 3770.97 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि 2552.13 रही इसी प्रकार अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 898.20 करोड़ के सापेक्ष माह सिंतबर तक 351.75 करोड़ उपलब्धि रही।

इसके उपरान्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने सम्बन्धित अधिकारियों को टीबी योगियों के उपचार एवं पोषण हेतु निक्षय मित्र योजना से जुड़ने तथा विभाग के कार्मिकों के साथ ही उनके यहां जुड़ी हुए संस्थाओं को इससे जोड़ने का अनुरोध किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, जिला अग्रणीय बैंक के प्रबंधक कुलदीप सिंह पांिक्त, डीडीएम नाबार्ड कृष्णा सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान, समाज कल्याण अधिकारी गोर्वधन, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ0 मिनाक्षी जोशी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *