Sunday , May 19 2024

मुकेश के हत्यारों की गिरफ्तारी और चौकी इंचार्ज को तत्काल हटाने की मांग की

विकासनगर, Hamarichoupal,07,11,2022

भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने पुलिस महानिदेशक से मुकेश कुमार के हत्यारों की गिरफ्तारी और मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता को धमकी देने के आरोप में चौकी इंचार्ज को तत्काल हटाने की मांग की। मंच ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का तत्काल निस्तारण नहीं किया जाता है तो सीओ कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा। बताया कि 11 सितंबर को पेंटिंग का काम करने वाले मुकेश कुमार की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में मुकेश कुमार के पिता ने डाकपत्थर चौकी में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने आपराधिक मानव वध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि यह पुलिस की घोर लापरवाही है। मंच ने इस मामले में तत्काल हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में मंच ने आरोप लगाया कि 31 अक्तूबर सुबह नौ बजे हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज ने मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अयूब हसन से अभद्र भाषा का प्रयोग कर एनकाउंटर करने की धमकी दी। कहा कि चार दिन के भीतर यदि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो पांचवें दिन सीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता अयूब हसन, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व फौजी फुल सिंह, प्रेम सिंह, शेरखान आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

गर्मियों में खाएं ये फल, पेट और दिमाग दोनों रहेगा ठंडा

इस साल की शुरुआत से ही गर्मी का पारा चढ़ गया था. दोपहर के धूप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *