Sunday , May 19 2024

भकियू ने निकाली ट्रैक्टर रैली

रुड़की, Hamarichoupal,31,10,2022

भारतीय किसान यूनियन क्रांति गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर नगर में ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली कोतवाली मोड़ से शुरू होकर तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर खत्म हुई। यूनियन की तरफ से किसानों की समस्याओं का ज्ञापन भी तहसील के माध्यम से शासन को भेजा गया है। भाकियू क्रांति गुट का लक्सर में ट्रैक्टर रैली का कार्यक्रम तय था। इसके तहत यूनियन से जुड़े किसान ट्रैक्टर लेकर कोतवाली मोड़ पर पड़े खाली मैदान में इकट्ठा हुए। वहां यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता कुशाल सैनी और जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने किसानों की समस्याओं पर विचार व्यक्त किए। कहा कि किसान का हर तरफ से शोषण हो रहा है। इसके पीछे कारण है कि किसान संगठित नहीं हैं। कहा किसान एकजुट होकर आंदोलन करेंगे, तभी उन्हें उनका वाजिब हक मिलेगा। इसके बाद ट्रैक्टर रैली वहां से तहसील मुख्यालय पहुंची, जहां यूनियन ने तहसीलदार शालिनी मौर्य के मार्फत किसानों की समस्याओं का ज्ञापन शासन को भेजा। ज्ञापन में तहसीलों में लेखपालों की कमी दूर करने, किसानों को पहले की तरह कृषि यंत्रों पर सबसीडी देनेकी मांग शामिल थी।

About admin

Check Also

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ खुले  

चमोली(आरएनएस)। चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित पंच केदारों में से चतुर्थ केदार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *