Friday , May 10 2024

उत्तराखंड :वन व्यवसायियों ने दिया रेंज कार्यालय में धरना-प्रदर्शन

रुद्रपुर, Hamarichoupal,20,08,2022

वन व्यवसायियों ने रवन्ना, टीपी जारी करने और लकड़ी निकासी की मांग को लेकर रेंज कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को वन व्यवसाइयों ने रेंज कार्यालय में पहोच धरना प्रदर्शन किया । व्यपारियो का कहना है कि लकड़ी मंडी बन्द किये हुए वन विभाग को पिछले 45 दिनों से भी अधिक समय बीत चुका है।वन विभाग न तो लकड़ी निकासी की अनुमति दी जा रही है न ही रबन्ना और टी पी जारी की जा रही है जिससे लकड़ी व्यवसाय ठप्प हो चुका है और व्यपारियो को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।व्यपारियो पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। मामले में कई बार उच्चाधिकारियों को प्राथना पत्र भी दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। बार बार प्राथना पत्र दिए जाने के बाद भी वन विभाग के उच्चाधिकारियों दुवारा एक बार भी लकड़ी व्यपारियो को नही बुलाया गया। जिससे आक्रोशित होकर वन व्यवसाइयों ने रेंज कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। व्यपारियो ने जल्द मांग पूरी नही होने पर क्रमिक अनशन,आमरण अनशन की चेतावनी दी। इधर रेंजर आर एस मनराल ने बताया कि सोमवार तक जिन जिन लकड़ी व्यवसाइयों की फ़ाइल की जांच पूरी हो गयी है उनके लकड़ी निकासी की अनुमति और टी पी व रबन्ने जारी करने की अनुमति शुरू कर दी जाएगी। धरना प्रदर्शन करने वालो में शहादत हुसैन,हरीश तिवारी,मुकंदी मित्तल,मोहमद अकरम,योगेश जोशी,आबिद अंसारी,जमील अहमद,अफरोज खा, तारिक कसगर,हरीश कापड़ी,अब्दुल कादिर,हसन,मतलूब, जाहिद अली,जोगेंद्र लाल डाबर सहित कई लोग मौजूद थे।

About admin

Check Also

हेल्थ : पेट में जलन को शांत करने के लिए करें इन 5 खाद्य पदार्थों का सेवन

बढ़ते तापमान के बीच लोगों को पेट में जलन महसूस होने लगती है, जिसके कारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *