Sunday , May 5 2024

हर घर तिरंगा लगाने को अफसरों ने निकाली साइकिल रैली

रुद्रप्रयाग,06,08,2022

 

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ताकि लोग आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साह के साथ मनाएं। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में तिलवाड़ा जीएमवीएन से अगस्त्यमुनि तक साईकिल रैली निकाली गई जिसमें जिला स्तरीय अफसरों ने प्रतिभाग किया। तिलवाड़ा से रैली का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन व लोगों को प्रेरित करने के साईकिल रैली निकाली जा रही है। इस रैली में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। साइकिल रैली तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि तक पहुंचने के बाद यहां बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने जिले के सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाएं। कहा कि हर घर तिरंगा लगाए जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अफसरों को जिम्मेदारी भी दी गई है। केदारनाथ धाम में मानव श्रृंखला व ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा। जबकि यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थानों में पारम्परिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव में आगामी 9 से 15 अगस्त तक उत्सव का माहौल रहेगा। साइकिल रैली में सीडीओ नरेश कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, पीडी रमेश चंद्र, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार, डीएचओ योगेंद्र चौधरी, युवा कल्याण अधिकारी बरद जोशी, सूचना अधिकारी रती लाल आदि अधिकारी मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों ने निकाली जागरूकता रैली

अगस्त्यमुनि के सरस केंद्र से ब्लॉक मुख्यालय तक जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही विकास खंड अगस्त्यमुनि प्रमुख विजया देवी, ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी मयूद दीक्षित ने भी इस जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। सभी ने हाथ में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।

About admin

Check Also

अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय में क्यूआर कोड स्कैन कर पर्चा बनाने की सुविधा शुरु।

चिकित्सालय में क्यूआर कोड सुविधा होने से ओपीडी पर्चा बनाने मे लंबी कतारों से मिलेगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *