Friday , May 17 2024

देहरादून :बाजार में नई-नवेली राखियों की बहार, कीमत 5 से लेकर 150 रुपए तक

देहरादून, Hamarichoupal,04,08,2022

बहन-भाई के अटूट प्रेम स्नेह के पर्व रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर में राखियों की दुकानें सज गई हैं। वहीं खरीदारी भी शुरू हो गई है। विभिन्न प्रकार की राखियां बाजार में बिक्री के लिए सजाई गई हैं। इस बार पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को है । दुकानों पर इस बार बच्चों के लिए एलईडी लाइट वाली राखी, सीटी बजाने वाली राखी, डोरेमोन, बेनटेन, छोटा भीम, हाथघड़ी वाली राखियां बिक्री के लिए लाई गई हैं। महिलाओं के लिए चूड़ा राखी, लहरिया, कंगन राखी, लटकन राखी विशेष आकर्षण है। साथ ही डायमंड राखी, जरी की राखी, ज्वैलरी कट राखी आदि भी बिक्री के लिए लाई गई हैं।
पार्सल राखी लुभा रही:
विभिन्न राखियों के साथ ही बाहर अपने भाई को भेजने के लिए पार्सल राखी भी बाजार में आई हैं। जिसमें रोली, चन्दन, चावल व मिश्री के साथ ही एक छोटी सी गीता की पुस्तक भी है। साथ ही पूजा की छोटी थाली वाली राखियां भी सजी हुई हैं। इसके अलावा डोरे, गुलाब फूल की राखी, श्रवणजी की राखियां भी बिक्री के लिए सजी हैं। बड़े डोरे भी बाजार में बिक्री के लिए आए हैं।
5 रुपए से लेकर 150 तक की राखियां:
बाजार में राखियों की दुकानो पर पांच रुपए से लेकर 150 रुपए तक की राखियों की बिक्री हो रही है। शहर भर में करीब पांच सौ छोटी व बड़ी राखियों की दुकानें लगती हैं। जहां पर अपनी पसंद की राखियां लोग खरीदारी करने लगे हैं। शहर में अधिकतर राखी विक्रेता इंदौर व दिल्ली से राखियों की खरीदारी करके लाते हैं। इस समय बाजार में मुम्बई व अहमदाबाद की सूबसूरत राखियां लाई गई हैं।
वहीं दिल्ली से कम कीमत की राखियां अधिक लाई जाती हैं। छोटे विक्रेता शहर के ही थोक विक्रेताओं से राखियां खरीदकर बेचते हैं। शहर के राखी विक्रेता मुकेश भाटिया ने बताया की इस बार कोरोना का असर नहीं होने के कारण पर्व को लेकर लोगो में खासा उत्साह है। इसके चलते इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।
गोले और नारियल के भाव में उछाल:
रक्षाबंधन को लेकर शहर में पानी वाला नारियल 15 रुपए से लेकर 20 रुपए तक बिक रहा है। वहीं नारियल गोले दो सौ रुपए से ढाई सौ रूपए प्रति किलो तक बिक रहे हैं।

About admin

Check Also

चारों धामों में मंदिर परिसर के 200 मीटर में मोबाइल पर बैन

देहरादून(आरएनएस)। चारों धामों में मंदिर परिसर के 200 मीटर की सीमा में मोबाइल फोन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *