Wednesday , May 8 2024

उत्तराखंड : हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक हाथी कि मौत

रुद्रपुर,RNS, Hamarichoupal,14,07,2022

खटीमा के किलपुरा रेंज में हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक हाथी कि मौत हो गई। वन विभाग ने हाथी का पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी है। बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम गश्त पर थी। पूर्वी किलपुरा कंपार्टमेंट नंबर 14 मे एक मृत हाथी मिला। सूचना रेंज अधिकारी किलपुरा जीवन चन्द्र उप्रेती को दी। तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई और टीम मौके पर पहुंच गई। रेंज अधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि मृत हाथी नर है। जिसकी उम्र 15 साल के आसपास है। हाथी की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। हाथी के सभी अंग सुरक्षित है। हाथी का पोस्टमार्टम वन विभाग के चिकित्सक डॉ. आयुष उनियाल और डॉ. हिमांशु पांगती के पैनल ने किया। चिकित्सकों ने बताया कि हाथी के गले में दूसरे हाथी के दांत का गहरा निशान था, जिसकी वजह से हाथी की मौत हुई है। मौके पर वन विभाग से लाल सिंह, रमेश चंद्र आर्य, खीमानंद,मुजाहिद हुसैन सहित कई स्टाफ मौजूद रहा।

किलपुरा वन रेंज में पहले भी हुई है हाथियों की मौत

किलपुरा वन रेंज में शिवालिग हाथी कॉरिडोर है। चारे और पानी की पर्याप्त उपलब्धता के कारण यहां हाथियों का जमावड़ा रहता है। किलपुरा रेंज में पहले भी हाथियों की मौत हुई है। 14 फरवरी 2018 में घायल नर हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 30 सितंबर 2019 को एक हाथी दीवार फांदते समय पानी के छोटे से पोखर में गिर गया। जिसमें दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा दो हाथी टनकपुर रोड किनारे लगे बिजली के पोल में करंट लगने से मर गए थे।

About admin

Check Also

ड्रोन डेस्टिनेशन और इफको ने 30 लाख एकड़ तक की भारत की सबसे बड़ी ड्रोन-स्प्रे सेवा परियोजना को निष्पादित करने के लिए एक एमओए पर हस्ताक्षर किए

इफको और ड्रोन डेस्टिनेशन ने भारत के 12 राज्यों में 30 लाख एकड़ कृषि भूमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *