Sunday , May 5 2024

हिमाचल प्रदेश : कोरोना बंदिशों पर 14 जुलाई को कैबिनेट में होगा फैसला, धार्मिक यात्राओं में कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश-

शिमला, Hamarichoupal,06,07,2022

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए 14 जुलाई को सुबह 10:00 बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में बंदिशें लगाने पर फैसला हो सकता है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में हर दिन सौ से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बंदिशें लगाने की योजना बनाने पर काम शुरू कर दिया है। कैबिनेट बैठक में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल का हल निकालने पर भी चर्चा होगी। राजनीतिक दलों के चिह्नों पर नगर निगम शिमला के चुनाव करवाने को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
धार्मिक यात्राओं में कोविड नियमों के पालन के निर्देश
उधर, हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में श्रीखंड, किन्नर कैलाश और मणिमहेश यात्राएं शुरू हो रही हैं। इनमें श्रद्धालुओं से कोविड के नियमों का पालन करने को कहा गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों और कोरोना के लेकर उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इसमें सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा, एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा भी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

प्रदेश में 144 लोग कोरोना संक्रमित

प्रदेश में बुधवार को 144 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 822 हो गई है। 13 कोरोना मरीज प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 256 कोरोना मरीज हैं, जबकि चंबा 98, शिमला 90, हमीरपुर 73, मंडी 64, लाहौल-स्पीति 51, कुल्लू 45, सोलन में 43, सिरमौर 33, किन्नौर 30, बिलासपुर 25 और ऊना 14 लोग कोरोना पॉजिटिव है। प्रदेश में बुधण्वार को 2352 लोगों के सैंपल लिए, 108 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

About admin

Check Also

मनोरंजन : गणपत का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन

HamariChoupal टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में बने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *