Wednesday , May 15 2024

देहरादून में पिछले 10 सालों का टूटा रिकॉर्ड, 13 दिनों में 10 बार 40 से ऊपर पहुंचा पारा

देहरादून,14,06,2020

 

उत्तराखंड में देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर सहित कई शहरों में जून के महीने में बढ़ते पारे ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। देहरादून में जून माह में जलती चुभती गर्मी ने लगातार दो बार पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़कर दूनवासियों को बदलते मौसम का अहसास कराया है।

जून माह के शुरुआती 13 दिन में दस दिन ऐसे रहे हैं जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा है। मंगलवार को भी दून का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से सात डिग्री ऊपर रहा।

दून के लिए कहा जाता है कि जब भी तेज गर्मी पड़ने लगती है बारिश जरूर होती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। दून में जून माह में पिछले दस सालों में तापमान इतना ऊपर कभी नहीं रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में जून का सर्वाधिक गर्म दिन 37.6, वर्ष 2020 का 35.6, 2019 का 36.7, 2018 का 38.7, 2017 का 39.8, 2016 का 36.4, 2015 का 40.8, 2014 का 40.4, 2013 का 37 व वर्ष 2012 का 42.1 डिग्री सेल्सियस के साथ रहा था।

ये आंकड़े साफ करते हैं कि दून में पिछले दस सालों में चालीस डिग्री का आकंड़ा जून माह में बामुश्किल चालीस पार गया था। इस साल जून में अधिकतम तापमान का आंकड़ा 13 दिन में ही दस बार चालीस डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। दून का जून माह का अधिकतम तापमान का ऑलटाइम रिकार्ड 4 जून 1902 का 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 15 जून से मौसम बदलेगा।

About admin

Check Also

हिमंत सरमा ने बताया- 400 सीटें लाकर क्या करेगी मोदी सरकार,

नई दिल्ली (आरएनएस)।   अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहना वाले असम के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *