Thursday , May 9 2024

तपती गर्मी से मिलेगी राहत, 15 जून से बारिश की

नई टिहरी,13,06,2022

उत्तराखंड में मंगलवार को भी मौसम गर्म रहेगा, लेकिन इसके बाद अगले दो दिन पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर 15 और 16 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी हिस्सों मे मौसम शुष्क रहेगा। कुछ इलाकों में तेज सतही झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

वहीं 15 जून को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 16 जून को बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में 15 और 16 जून को 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है।

About admin

Check Also

हेल्थ : पेट में जलन को शांत करने के लिए करें इन 5 खाद्य पदार्थों का सेवन

बढ़ते तापमान के बीच लोगों को पेट में जलन महसूस होने लगती है, जिसके कारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *