देहरादून,HahariChoupal,24,05,22
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी राज्य के अनेक जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, 50 से 60 किमी प्रति घंटा व कहीं कहीं 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया था और मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सच हुयी। चार धामों व यात्रा रुट पर भी मौसम सम्बंधी दुश्वारियां बढ़ी रही। 25 से काफी हद तक मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 24 की शाम या देर रात से मौसम में हल्का बदलाव आएगा व अत्यंत ऊंचे इलाकों को छोड़कर निचले पर्वतीय इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कहीं कहीं हल्की बारिश का मामूली असर रहेगा। राज्य के सभी जिलों के लिए मौसम सम्बंधी चेतावनी जारी की गई है। 26 व 27 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मौसम सम्बंधी गतिविधि जब किसी इलाके में होती है तो उस समय खुली जगह पर मौजूद लोग एहतियात बरते व मौसक के उस दौर को गुजरने के बाद ही आगे की यात्रा प्रारंभ करें। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान बारिश से बचने के पर्याप्त इंतजाम की सलाह दी गई है। यहां 29 तक अलग अलग समयावधि में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई।