Sunday , May 19 2024

उत्तराखंड : कार्रवाई के डर से सरेंडर होने लगे राशनकार्ड

रुड़की,23,05,2022

 

गरीबी रेखा से नीचे का राशनकार्ड बनवाकर मुफ्त या सस्ता अनाज ले रहे अपात्र उपभोक्ता सरकार के नए आदेश से बेचैन हैं। ऐसे लोगों से वसूली के साथ ही पुलिस कार्रवाई की चेतावनी के विभागीय मंत्री के आदेश के बाद लक्सर में आपूर्ति कार्यालय पर ऐसे राशनकार्ड सरेंडर करने को लोगों की लंबी लाइन लग रही है।

केंद्र और राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं द्वारा अलग-अलग खाद्य योजनाओं के लिए सफेद, पीले व गुलाबी राशनकार्ड बनाकर दे रखे हैं। इनमें से कुछ राशनकार्ड पर उपभोक्ता को गेहूं और चावल की निर्धारित मात्रा मुफ्त मिलती है। जबकि कुछ पर उपभोक्ता को बहुत सस्ते दरों पर अनाज दिया जा रहा है। हाल ही में विभागीय मंत्री रेखा आर्य को पूरे प्रदेश में अपात्र लोगों द्वारा ऐसे राशनकार्ड बनवाकर योजनाओं का लाभ लेने की शिकायत मिली थी।

उन्होंने नए सिरे से सर्वे कराकर अपात्र लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के साथ ही अभी तक लिए जा चुके योजनाओं के लाभ की वसूली की चेतावनी जारी की थी। इस चेतावनी के बाद से ऐसे लोगों में बेचैनी दिख रही है। कार्रवाई से बचने के लिए लक्सर में आपूर्ति विभाग के कार्यालय पर अपना राशनकार्ड सरेंडर करने आ रहे हैं। आपूर्ति निरीक्षक बबीता देवी ने बताया कि पिछले कई दिन से लोग राशनकार्ड वापस जमा करा रहे हैं। बताया कि पिछले दो दिन में ही सौ से अधिक राशनकार्ड सरेंडर किए जा चुके हैं।

About admin

Check Also

गर्मियों में खाएं ये फल, पेट और दिमाग दोनों रहेगा ठंडा

इस साल की शुरुआत से ही गर्मी का पारा चढ़ गया था. दोपहर के धूप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *