Sunday , May 19 2024

मौसम ने बदली करवट : चकराता में झमाझम बारिश, विकासनगर में आंधी-तूफान

 

विकासनगर,22,05,2022

 

चकराता क्षेत्र में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली। सुबह जहां चटख धूप खिली। वहीं दोपहर में एकाएक आसमान में काले बादल डछाने के बाद करीब सवा एक बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश के साथ तेज हवायें चलने से मौसम ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी के मौसम में सर्दी का ऐहसास होने लगा है। विकासनगर में आंधी-तूफान चला लेकिन बारिश नहीं हुई।

सोमवार सुबह चकराता में आसमान पूरी तरह से साफ था। चटख धूप खिली रही। लोग नियमित तौर पर बाजार में अपनी खरीदारी करते रहे। तभी अचानक एक बजे बाद आसमान में काले बदरा मंडराने लगे। देखते ही देखते आसमान में पूरी तरह से बादल छा गये। करीब सवा एक बजे अचानक तेज बारिश की बौछाने पड़नी शुरू हो गयी। एक बजकर पंद्रह मिनट पर शुरू हुई बारिश करीब चार बजे तक जारी रही। इस दौरान झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते लोग जहां खड़े थे वहीं उनके पैर थम गये। करीब दो घंटे पैंतालीस मिनट तक हुई झमाझम बारिश के कारण लोग इधर उधर नहीं जा सके।

करीब साढ़े तीन बजे से बारिश की तेज बौछारों के साथ साथ तेज हवा चली। हवा व बारिश के कारण चकराता में ठंड का मौसम हो गया है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी का एहसास होने के बाद बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। चकराता में वीकेंड पर घूमने आये लोगों को भी दिसंबर जनवरी जैसी ठंड का ऐहसास होने से कई पर्यटक ठंड के मौसम का लुत्फ उठाने सड़कों पर छाते लेकर उतर आये। चकराता में तापमान 21 डिग्री तक पहुंचा है। जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है। तेज हवायें देर शाम चार बजे बाद भी जारी हैं।

उधर, पछुवादून में अचानक डेढ बजे के करीब आसमान में बादल छा गये। करीब दो बजे से आंधी तूफान चलना शुरू हो गया। हालांकि विकासनगर में बारिश नहीं हुई। विकासनगर का तापमान शनिवार को 37 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री था। जबकि रविवार को आंधी तूफान चलने के कारण तापमान चार डिग्री घटकर 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पहुंच गया है। जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। वहीं आंधी तूफान के कारण दो घंटे तक विकासनगर, हरबर्टपुर आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रही।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *