Saturday , May 18 2024

उत्तरप्रदेश : बिना मास्क के नहीं होगा आरोग्य मेले में प्रवेश, रविवार को होगा आयोजन

17,09,2021,Hamari Choupal

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन 19 सितम्बर से हर रविवार जिले की 22 स्वास्थ्य इकाइयों पर किया जाएगा। इसके लिए शासन ने कोविड नियमों के तहत आयोजन की गाइडलाइन  जारी की  है। मेले के आयोजन को लेकर अधिकारियों ने रोस्टर तय कर दिया है। यही नहीं यह निर्देश भी दिए गए हैं कि  मास्क या गमछा से नाक व मुंह ढककर आने वालों को ही  मेले में प्रवेश  दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले के प्रभारी तथा एसीएमओ डॉ मोहन झा ने बताया कि मेले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकेंगी । कोरोना को ध्यान में रखते हुए गेट पर ही सभी की जांच पड़ताल की जाए। भीड़ न होने दी जाए। इसमें कोरेाना जांच, बुखार, डेंगू की जांच भी होगी। यही नहीं आयुष्मान कार्ड भी जारी किए जाएंगे। परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श भी दिए जाएंगे। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा निकट के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मी तैनात किए जाएंगे। चिकित्सकों द्वारा परामर्श के साथ ही मुफ्त  जांच व दवा की सुविधा उपलब्ध होगी। गंभीर मरीज मिलने पर उन्हें उच्च स्वास्थ्य इकाई के लिए रेफर भी किया जाएगा,जहां इलाज के साथ आपरेशन की मुफ्त  सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि मरीज को सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए। विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

भीड़ नियन्त्रण के लिए वालंटियर्स की मदद

कार्यक्रम के दौरान प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोविड प्रोटोकाल के जानकार एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस व युवक मंगल दल के वालंटियर्स की मदद ली जाएगी। गेट पर हेल्प डेस्क सक्रिय करते हुए पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्क्रीनिंग  कराए जाने की व्यवस्था कराई जाएगी। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए दो गज पर मार्किंग की जाएगी।

About admin

Check Also

उत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रमः डॉ. धन सिंह रावत

सूबे में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसका सजीव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *