Thursday , May 2 2024

उक्रांद ने दी पुण्यतिथि पर बडोनी को श्रद्धांजलि

18,08,2021,Hamari Choupal

विकासनगर। उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक एवं राज्य आंदोलनकारी स्व. इंद्रमणि बडोनी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उत्तराखंड क्रांतिदल के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके सपने को साकार करते हुए राज्य को विकास के पथ पर ले जाने का संकल्प भी लिया। बुधवार सुबह डाकपत्थर मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया। पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुकरेती ने कहा कि स्व. बडोनी का सपना पहाड़ी राज्य के समावेशी विकास का था। लेकिन राज्य निर्माण की उनकी अवधारणा को सत्ताधारी दलों ने पीछे छोड़ दिया है।

राज्य के गठन के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस ने राज्य को सत्ता का सुख भोगने का साधन बना दिया है। पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी राज्य के विकास के काम नहीं आ रही है। स्व. बडोनी की परिकल्पना के विपरीत राज्य जा रहा है। उन्होंने उक्रांद कार्यकर्ताओं, राज्य आंदोलनकारियों और आम जनता से राज्य का समावेशी विकास कर पहाड़ के गांधी की परिकल्पना को साकार करने की बात भी कही। इस मौके पर जयकृष्ण सेमवाल, देवेश्वरी बिडालिया, मोहन प्रसाद नैनवाल, नरेन्द्र कुकरेती, गणेश काला, देवेन्द्र कंडवाल, रतन लाल गोदियाल, वीरेन्द्र सिंह, मायाराम ममगाईं, भजन सिंह, बीना पंवार, अमजद, मदन लाल, यशपाल सिंह, राधाकृष्ण लखेड़ा, कमला भट्ट, बीना उनियाल, शकुंतला रतूड़ी, जितेन्द्र पंवार, सुमित राणा आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर सेना के जवानों ने 4 किमी बर्फ हटाकर आवाजाही की सुचारु

चमोली(आरएनएस)। चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे की यात्रा तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *