Sunday , May 19 2024

सीएम योगी का  ऐलान:कोरोना से पति को खोने वाली महिलाओं को देगे काम 

गोरखपुर ,14.07.2021,Hamari Choupal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, कोरोनाकाल में जिन महिलाओं ने अपने पति को खोया है, उनके लिए सरकार योजना बनाएगी। इसके लिए सरकार कैंप लगाएगी। उन महिलाओं के लिए पेंशन फार्म भरवाए जाएंगे। उन्हें पेंशन दिया जाएगा। साथ ही योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से अनाथ हुए बच्चों को 4 हजार रुपए प्रति माह देने के साथ शिक्षा और अन्य सुविधाएं भी दे रहे हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री ने बाबा गंभरनाथ प्रेक्षागृह में 80 करोड़ से अधिक लागत की 133 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 39.53 करोड़ के 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ की लागत से हुए 75 कार्यों का लोकार्पण हुआ है। ज्यादातर परियोजनाएं नगर निगम की हैं, जो ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी है।

About admin

Check Also

उत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रमः डॉ. धन सिंह रावत

सूबे में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसका सजीव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *