Sunday , May 19 2024

उत्तरप्रदेश : कौशाम्बी व प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री

 लखनऊ,12.07.2021,Hamari Choupal

अनूप शुक्ला {लखनऊ}

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कौशाम्बी तथा प्रयागराज जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होते हुए,उन्होंने सभी को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री मौर्य ने सदस्यों से आह्वान किया कि वह बिना किसी भेदभाव के साथ अपने क्षेत्र और जिले का सर्वांगीण विकास करें, किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिये चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना योगदान दें। ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करने का प्रयास करें,उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के तहत क्या-क्या विकास के कार्य करने हैं। इसके लिये सभी मंथन कर क्षेत्र में विकास को एक नया स्वरूप दें।

 उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये बहुत बड़ी धनराशि का प्राविधान किया गया है, किसी के मन में अहंकार की भावना नहीं आनी चाहिये। बिना भेदभाव के विकास का बड़ा लक्ष्य लेकर चलना है।साथ ही साथ सबको सम्मान-सबको स्थान व सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास की भावना के साथ काम करना है। विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा देश व प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं, फिर भी अभी बहुत कुछ करना बाकी है। अध्यक्ष और सदस्य मिलकर विकास का रोड मैप तैयार करें और चहुमुखी विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर बाकी न रखें।उन्होंने
लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों व पुलों का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया जा रहा है। प्रयागराज और कौशाम्बी में भी बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, तथा कुछ परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं।

About admin

Check Also

उत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रमः डॉ. धन सिंह रावत

सूबे में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसका सजीव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *