Sunday , May 19 2024

उत्तरप्रदेश : दिव्यांगों के साथ जमीन पर बैठकर डिप्टी सीएम ने सुनीं उनकी समस्याएं,किया त्वरित निदान

लखनऊ,05.07.2021,Hamari Choupal

 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने – 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर लगभग तीन दर्जन जिलों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण  के लिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर बात की। जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष एवं दिव्यांग सहित सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें बतायी। जनता दर्शन में आयी शिकायतों में मुख्य रूप से राशन न मिलना, अवैध कब्जा, पेंशन, ऋणमाफी, नौकरी, मारपीट, राजस्व अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास, सड़कों, शादी हेतु सहायता, जमीनी विवाद, चिकित्सा सहायता, बैट्री चालित रिक्शा दिलाने, आर्थिक सहायता दिलाने, मृतक आश्रित हेतु नौकरी, प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिये मदद आदि की थीं।

जनता दर्शन में सीतापुर के रामचन्द्र ने कोटेदार के सम्बन्ध में, फतेहपुर के दिव्यांग  हरछठिया ने बैट्री चालित रिक्शा व हैण्डपम्प की मांग की, मथुरा के पार्षद चन्द्रभान ने सम्पर्क मार्ग, जौनपुर के श्रवण कुमार सिंह ने प्राकृतिक आपदा से हुये नुकसान पर आर्थिक सहायता दिलाने, कन्नौज के सुनील बाथम ने आवास दिलाने, प्रयागराज के श्यामलो दत्त शुक्ला ने जमीनी विवाद, गोण्डा के राम निहाल ने अवैध कब्जा हटवाने, मऊ के विनय राय ने सड़क बनवाने, हाथरस के दक्ष गौतम ने मेजर ध्यानचन्द्र विजय पथ बनवाने के लिए शिकायती पत्र दिये।जनता दर्शन में दिव्यांगों के पास स्वयं जाकर जमीन पर बैठकर उनकी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और उन्हे विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का हर हाल में समाधान कराया जायेगा।जनता दर्शन के दौरान ही सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री डाॅ0 रामसंकट कठेरिया ने शिष्टाचार भेंट की।

 

वूमेन टीचर्स एशोसिएशन सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि मण्डलों ने भी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं।उपमुख्यमंत्री  मौर्य ने सभी समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। जनता दर्शन में आए दिव्यांगों से उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने स्वयं आगे बढ़कर उनके पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निदेर्शित किया। आवास पर आये मरीजों के इलाज के लिए उन्होंने आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया और प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।उपमुख्यमंत्री ने कमिश्नर प्रयागराज, जिलाधिकारी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर सहित शासन के कई अधिकारियों से समस्याओं के निराकरण के बाबत दूरभाष पर वार्ता भी की।

 

अनूप शुक्ला, ब्यूरो चीफ { लखनऊ}

About admin

Check Also

उत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रमः डॉ. धन सिंह रावत

सूबे में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसका सजीव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *