Monday , May 20 2024

उत्तराखंड : स्मार्ट सिटी के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए : आशीष कुमार श्रीवास्तव

देहरादून , 05.07.2021,Hamari Choupal

 

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा परेड़ ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण परियोजना के सम्बन्धित जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदार के प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव को बताया गया।

• परेड ग्राउण्ड के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट रोड़ का कार्य करने वाली संस्था बी. एण्ड आर. के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट टाॅयलेट के समीप होने वाले सीवरेज कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। इसके अतिरिक्त जितने भी कार्य अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण किया जाए जिससे जनता को कम से कम परेशानियों का समाना करना पड़े।

• इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यू0पी0सी0एल0 के अधिकारियों को निर्देशित किया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ द्वारा स्मार्ट रोड़ के अन्तर्गत जो मल्टी यूटिलिटी डक्ट स्थापित किए गऐ है उसमे शीघ्र बिजली के तारों को स्थानान्तरित किया जाए जिससे एक ओर बिजली के पोलों को हटाया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर शहर सुन्दर लगेगा और आंधी और तूफान के समय में बिजली जाने की समस्या से निजात मिलेगी।

• अपने निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने डी0एस0सी0एल0 एवं पी0एम0सी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परेड़ ग्राउण्ड के अन्तर्गत हरा-भरा क्षेत्र विकसित किए जाने वाले क्षेत्र यथा पौधारोपण, घास रोपण आदि कार्य तत्काल प्रारम्भ किया जाए ताकि परेड़ ग्राउण्ड का भावी स्वरूप शीघ्र विकसित किया जा सके।

• देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित ठेकेदार को निर्देश दिए कि डी.एस.सी.एल. के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए एवं कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता मान्य नहीं होगी। कार्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु समुचित श्रमिकों की तैनाती की जाए। पी0एम0सी0 को भी यह निर्देश दिए कि वे ठेकेदार के साथ समन्वयन स्थापित कर प्रत्येक दिन समुचित श्रमिकों की तैनाती कराना सुनिश्चित करें।

•डाॅ० श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि परेड़ ग्राउण्ड परियोजना को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए 15 अगस्त 2021 तक समस्त कार्य पूर्ण किए जाने का प्रयास किया जाएं।

परेड ग्राउण्ड जिर्णोद्धार परियोजना के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जा रहे हैं
आन्तरिक वर्षा जल संग्रहण, नालीयों एवं वर्षा जल संग्रहण टैंक, आन्तरिक भाग में लैन्ड-स्केपिंग, स्टेज, स्मार्ट टाॅयलेट पार्किंग व्यवस्था, वाटर ए0टी0एम0, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, फुटपाथ आदि ।

About admin

Check Also

हरिद्वार : तीन कबाड़ियों के गोदामों में लगी आग, लोगों में बनी दहशत

हरिद्वार(आरएनएस)। कबाड़ के गोदामों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस कारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *