Saturday , May 18 2024

शीशमबाड़ा प्लांट के खिलाफ सडकों पर उतरा जनाक्रोश, विधायक के साथ जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

विकासनगर,HamariChoupal,05,04,202

 

ANURAG GUPTA

 

एक ओर जहां शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में आग लगातार दहक रही है। वहीं प्लांट के खिलाफ लोगों का आक्रोश सडकों पर फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को प्लांट के गेट पर धरना प्रदर्शन कर प्लांट को हटाने की मांग की। यही नहीं मौके पर पहुंचे सहसपुर के विधायक के साथ लोगों ने प्लांट में घुसकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रबंधन कंपनी के कार्यालय के बाहर पहुंचे विधायक व ग्रामीणों ने नगर आयुक्त सहित नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों व प्लांट का प्रबंधन कर रही कंपनी के अधिकारियों का घेराव किया। स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने नगर निगम के अधिकारियों व कंपनी प्रबंधन को पंद्रह दिन के भीतर प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने विकल्प देने की चेतावनी देते हुए कहा कि प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जाता तो पंद्रह दिन बाद प्लांट के गेट पर खुद धरने पर बैठेंगे।
शीशमबाडा प्लांट में आग लगने के बाद क्षेत्र के लोग प्लांट को हटाने की मांग को लेकर मुखर हो गये हैं। प्लांट को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट के गेट पर धरना दिया।

बडी संख्या में पहुंची महिलाओं व स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रबंधन व नगर निगम देहरादून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर भी धरना स्थल पर पहुंच गये। जहां विधायक व स्थानीय लोगों ने प्लांट के अंदर घुसकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नगर आयुक्त सहित नगर निगम के आला अधिकारियों का घेराव किया। जमकर नारेबाजी की व प्लांट को हटाने की मांग की। इस बीच विधायक सहदेव ने नगर आयुक्त जगदीश लाल से प्लांट के नियम, कानूनों, शर्तों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कंपनी प्रबंधन भी सफाई देने लगा और कहा कि कंपनी कूडे से बिजली उत्पादित करेगी। जिससे न तो दुर्गंध आयेगी और नहीं लोगों के सामने किसी भी तरह से कोई समस्या होगी। कहा कि प्लांट की खामियां दूर की जायेंगी और मानकों का पालन किया जायेगा। लेकिन मौजूद लोगों व विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि कितनी बार मानकों को पूरा करने व कमियों को दूर किये जाने के वायदे किये गये।

लेकिन एक बार भी पूरा नहीं किया गया। अब प्लांट को यहां से शिफ्ट करना ही होगा। विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर प्लांट शीशमबाडा में नहीं रहेगा। पंद्रह दिन के भीतर प्लांट को हटाने के लिए विकल्प तैयार करें। कहा कि इसमें वह सीएम, सीएस, डीएम जहां भी हो नगर निगम के अधिकारियों का साथ देंगे। लेकिन प्लांट को यहां से हटाना ही होगा। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि पंद्रह दिन के भीतर प्लांट को हटाने का विकल्प नहीं तलाशा गया तो प्लांट के गेट पर धरना देकर कूडे के वाहनों को प्लांट में नहीं घुसने दिया जायेगा। कहा कि प्लांट पर ताला जडेंगे। इस दौरान नगर आयुक्त आयुक्त जगदीश लाल,उप नगर आयुक्त रोहित शर्मा, ख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक खन्ना,शहरी विकास उत्तराखंड स्वास्थ्य एक्सपर्ट रवि पांडे,  शूरवीर सिंह चौहान, विजय पाल सिंह बर्तवाल, राज गंगसारी, आदि लोग शामिल रहे।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने प्लांट प्रबंधन व नगर आयुक्त को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि बहुत मोहल्लत दे दी। अब एक नहीं सुनुंगा। प्लांट को हटाना होगा। विकल्प दो नहीं तो तालाबंद करुंगा।  विधायक ने कहा कि पहले प्लांट की आग बुझाओ। फिर प्लांट को शिफ्ट करो। जनता ने उन्हे विधायक बनाया है। ऐसे में जनता को मौत के मुंह में नहीं धकेल सकता। आग के धुएं से बच्चे बुजुगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत। कोई घटना होगी तो कौन जिम्मेदार होगा।

कंपनी प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग:   घेराव कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व एनजीइटी ने खुले में कूडा जलाने पर रोक लगाई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्लांट में कूडे का निस्तारण न होने और अब जगह कम पडने के कारण कंपनी प्रबंधन ने ही कूडे में आग लगाई है। कहा कि ऐसे में सुप्रीम कोर्ट व एनजीइटी के नियमों व कानून का पालन करते हुए कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद एसओ से तत्काल कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

इस दौरान नगर आयुक्त आयुक्त जगदीश लाल,उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, ख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक रोहेला,शहरी विकास उत्तराखंड स्वास्थ्य एक्सपर्ट रवि पांडे, शूरवीर सिंह चौहान, विजय पाल सिंह बर्तवाल, राज गंगसारी, चैतन्य अनिल गॉड, भगत सिंह राठौर, अनिल नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद बलूनी, रायसिंह, सपना शर्मा, आशा कंडारी, नीमा जोशी, उमा पंवार, रेखा भट्ट, सुनीता कैंतूरा, राखी झा, हेमंती भट्ट, कुसुम भट्ट, विनीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण, यशपाल नेगी, नरगिश कश्यप, ममता ठाकुर, विनोदपाल, राजेश, कमल प्रधान, बलवीर सिंह गुसांई, त्रिभुवन सेमवाल आदि लोग शामिल रहे।

About admin

Check Also

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

ऋषिकेश.17-05-2024: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 16 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित किए जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *