Wednesday , May 15 2024
Photo Taken In Srinagar, India

उत्तराखंड : गर्मी के साथ जंगलों में आग लगने की घटना फिर से शुरू

 

चमोली,12,03,2022,Hamari Choupal

 

 

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पहाड़ के जंगलों में आग लगने की घटना फिर से शुरू हो गई हैं। चमोली जिले में दो स्थानों पर वनाग्नि की घटनाएं सामने आयी हैं। केदारनाथ वन विभाग क्षेत्र के अंतर्गत रोपा गांव के समीप के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग वन भूमि से होकर गांव की सरहद तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत केदारनाथ वन प्रभाग को दी और आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेंज अधिकारी ने बताया कि एक हेक्टेयर क्षेत्र में आग लगी थी, जिस पर शुक्रवार देर रात काबू पा लिया गया है। इस मौके पर ग्रामीण मनोहर सिंह बर्त्वाल, सरत सिंह, अर्चना देवी, रवीना, सुंदर सिंह आदि मौजूद थे। जबकि विभाग की ओर से मीना, किशन लाल सैलानी, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे। वहीं वनाग्नि की दूसरी घटना पोखरी ब्लॉक के नागनाथ रेंज में हुई। रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि बामनाथ के चट्टानी क्षेत्रों में आग लगी। वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू कर लिया गया है। बताया कि जिस इलाके में आग की घटना हुई वह चट्टानीय है। इससे वन संपदा को क्षति नहीं पहुंची। बताया कि शनिवार अपराह्न बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

About admin

Check Also

हिमंत सरमा ने बताया- 400 सीटें लाकर क्या करेगी मोदी सरकार,

नई दिल्ली (आरएनएस)।   अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहना वाले असम के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *