Saturday , May 4 2024

शाकुम्भरी पीठाधीश्वर ने पूर्व सीएम हरीश रावत को भेंट की गंगाजली व मां की चुनरी

 

हरिद्वार,09,03,2022,Hamari Choupal

 

सिद्व पीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कौशिक ने मतगणना से पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के देहरादून स्थित आवास पर उन्हें मां की चुनरी एवं गंगाजली भेंटकर विधानसभा चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शासनकाल में प्रदेश की जनता को अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। अनुभवी नेता हमेशा ही प्रदेश हित में अपना योगदान देते हैं। उनके कार्यकाल में धर्मनगरी में अनेकों पुलों के निर्माण किए गए। उन्होंने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से अवश्य ही कांग्रेस पार्टी को सत्ता प्राप्ती के संकेत नजर आ रहे है। प्रदेश की जनता निश्चिततौर पर कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यो पर मुहर लगाएगी। प्रदेश अध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि मतगणना से पूर्व अनेकों कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो के विकास में अपना योगदान देती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में पलायन के मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने में सरकार की निर्णायक भूमिका रही। गौरव कौशिक ने कहा कि महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं। श्रमिक, किसान हताशा निराशा का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता निश्चिततौर पर सत्ता परिवर्तन करेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के राजनैतिक पारी को दूरदर्शी करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के वादों से परेशान आ चुकी है। स्थानीय युवाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त नहीं होते हैं। पलायन के मुद्दे पर सरकार निर्णायक भूमिका नहीं निभा पायी है। बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक अन्य प्रदेशों में शरण ले रहे हैं। प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। दस तारीख को निश्चिततौर पर कांग्रेस पार्टी का विशेष प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

About admin

Check Also

गर्मियों में शरीर को भरपूर हाइड्रेशन और ठंडक दे सकते हैं तरबूज के ये 5 पेय

गर्मियों में आने वाले फलों में से एक तरबूज में भरपूर पानी और कई पोषक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *