Monday , May 20 2024

महाशिवरात्रि: हिमाचल की छोटी काशी में निकली जलेब, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

 

 मंडी,01,03,2022,Hamari Choupal

 

शिमला। देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।  प्रदेश भर के शिवालयों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। शिवालय ओम नम: शिवाय के जयकारों से गूंज उठे। वहीं, मंगलवार को लघु जलेब निकालकर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्योता दिया। राजकीय सम्मान के साथ देव माधोराय मंदिर से छोटी जलेब में सबसे आगे पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड और पीछे तीन प्राचीन देवता देव डगांडू, श्री देव शुकदेव ऋषि थट्टा, श्री देव झाथी वीर चले। इससे पहले मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी अपनी धर्मपत्नी मनु पंवर के साथ राज देवता श्री माधोराय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण देने उनके दरबार पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भूतनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। देव आस्था के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव 2022 के शुभारंभ के लिए छोटी काशी मंडी तैयार है। मेले का शुभारंभ बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर करेंगे।
महोत्सव में शामिल होने के लिए मंगलवार को करीब 180 देवी-देवता मंडी पहुंचे हैं। बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद सीएम माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद राजदेवता माधोराय की अगुवाई में दोपहर करीब ढाई बजे शाही अंदाज में पहली जलेब निकलेगी। जलेब में शामिल होने के लिए अतिथियों को विशेष पगड़ियां पहनाई जाएंगी। उसके उपरांत सभी मेहमान राजदेवता माधोराय के साथ जलेब में शामिल होकर ढोल-नगाड़ों और पुलिस बैंड की धुनों पर सेरी बाजार, नए पुल से होकर पड्डल मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान 27 देवी-देवता जलेब की शोभा बढ़ाएंगे।

यहां सीएम सात दिन चलने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सायं 7:00 बजे संस्कृति सदन मंडी में कारदार संघ के साथ बैठक करेंगे। 9:00 बजे पड्डल मैदान कला केंद्र में मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ करेंगे। कुल्लू जिले की खराहल घाटी के आराध्य देव बिजली महादेव मंदिर के कपाट महाशिवरात्रि पर दो दिन के लिए खुल गए हैं। श्रद्धालु बुधवार तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। मंगलवार को महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु सुबह ही बिजली महादेव मंदिर पहुंचे और महादेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान कुल्लू से बिजली महादेव तक घंटों सड़क पर जाम भी लगा है। उधर, महाशिवरात्री पर शिमला शहर में भगवान शिव के बरात निकली गई।  गंज मंदिर से सुबह राम मंदिर के लिए भगवान शिव की बरात निकली। सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त इसमें शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। इसी तरह प्रदेश के चंबा जिले के शिवालयों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर दूध अर्पित कर पूजा-अर्चना की। चंबा के ऐतिहासिक चंद्रशेखर मंदिर साहो में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर एक वर्ष बाद अद्भुत देव मिलन देखने को मिला। इस दौरान राजमहल में राजदेवता माधोराय के समक्ष देवताओं ने हाजरी भरी।

About admin

Check Also

मनोरंजन : गणपत का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन

HamariChoupal टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में बने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *