Tuesday , May 21 2024

दून के शिवालय मैं गूंजे भोले के जयकारे से

न्यूज़ एजेंसी आर एन एस

01,03,2022,Hamari Choupal

देहरादून में मंगलवार को राज्‍य में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा व उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी की बात करें तो यहां पर जिले के सभी शिवालय बम-बम भोले, जय शिव शंकर के जयकारों से गूंज रहे हैं। शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरु हो गई थी। इस दौरान हर बम बम के जयकारों के बीच शिव मानस स्तोत्र और तांडव स्तोत्र का पाठ होता रहा। देहरादून के टपकेश्वर रायपुर के शिव मंदिर शहर भर के तमाम शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। देहात के जौनसार के प्राचीन शिव मंदिर लाखामंडल, पछवादून के बाड़वाला, एनफील्ड के प्राचीन शिव मंदिरों में जलाभिषेक को शिव भक्तों की लंबी कतार लगी रही। वहीं दूसरी ओर बाड़वाला में शिवरात्रि पर लगने वाले मेले की शुरुआत हुई।

रायपुर स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। सुबह से लाइन लगनी शुरू हो गई थी। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। रायपुर चौक पर लगे में भी खूब भीड़ उमड़ी। लोगों ने बच्चों संग खूब खरीददारी की। शिव मंदिर में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे थे। सात बजे के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि श्रद्धालुओं को लाइन में लगना पड़ा। पुलिस को व्यवस्थाएं बनानी पड़ी। भीड़ का क्रम दोपहर तक जारी रहा। मंदिर में दिनभर घंटे-घडियाल गूंजते रहे। चौक पर लगे मेले में खूब रौनक दिखाई दी। लोगों ने मेले में खूब खरीददारी की। बच्चों संग ललीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा। चरखी और झूले भी झूले।

About admin

Check Also

हरिद्वार : मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

हरिद्वार(आरएनएस)।  शिवलोक कालोनी स्थित एजुकेशन पॉइंट में 10 वीं एवं 12 वीं के मेधावी छात्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *